Begin typing your search...

फिलिपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी चेतावनी जारी- हैरान कर देने वाला Video आया सामने

फिलिपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में शुक्रवार को समुद्र तट से थोड़ी दूरी पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. देश की सिस्मोलॉजी एजेंसी Phivolcs ने इस जोरदार झटके की जानकारी दी और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ऊँचे स्थानों की ओर तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी जारी की. भूकंप के बाद संभावित नुकसान और आफ्टरशॉक की संभावना के कारण प्रशासन सतर्क है.

फिलिपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी चेतावनी जारी- हैरान कर देने वाला Video आया सामने
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Dec 2025 1:35 PM IST

फिलिपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में शुक्रवार को समुद्र तट से थोड़ी दूरी पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. देश की सिस्मोलॉजी एजेंसी Phivolcs ने इस जोरदार झटके की जानकारी दी और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ऊँचे स्थानों की ओर तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी जारी की. भूकंप के बाद संभावित नुकसान और आफ्टरशॉक की संभावना के कारण प्रशासन सतर्क है.

भूकंप का केन्द्र मणाय शहर के पास समुद्री क्षेत्र में बताया गया और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर (6 मील) थी. फिलहाल, किसी भी तरह के बड़े नुकसान या क्षति की खबर नहीं है, लेकिन एजेंसी ने लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

तटीय इलाकों में सुनामी का खतरा

Phivolcs ने चेतावनी दी है कि अगले दो घंटे में सामान्य ज्वार से एक मीटर या उससे अधिक ऊँचे तरंगों का अनुभव हो सकता है. तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग तुरंत ऊँचे स्थानों की ओर जाने या अंदरूनी इलाकों में शिफ्ट होने की सलाह दी गई है.

अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण

यूरोपियन-मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने भूकंप की तीव्रता 7.4 और गहराई 58 किलोमीटर (36 मील) बताई. वहीं, अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भी तटीय इलाकों में संभावित खतरनाक तरंगों के लिए अलर्ट जारी किया, जिसमें भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (186 मील) के भीतर आने वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया.

सुरक्षा और बचाव कार्य

स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल तटीय इलाकों में आपदा प्रबंधन के लिए सक्रिय हो गए हैं. लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुँच रहे हैं और बचाव व राहत कार्य शुरू हो गए हैं. भूकंप और संभावित सुनामी को देखते हुए लोग सतर्कता बरत रहे हैं.

भूकंप
अगला लेख