Begin typing your search...

फिलीपींस: 6.9 तीव्रता के भूकंप में 69 की मौत, सीबू प्रांत में मची तबाही; भारत ने जताया शोक

फिलीपींस के सीबू प्रांत में मंगलवार रात 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 69 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. बोगो और आसपास के शहरों में दीवारें, सड़कें और चर्च क्षतिग्रस्त हुए. स्थानीय प्रशासन मलबा हटाने और राहत कार्य में जुटा है. फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वल्कैनोलॉजी ने पहले सुनामी चेतावनी जारी की, बाद में हटा दी.

फिलीपींस: 6.9 तीव्रता के भूकंप में 69 की मौत, सीबू प्रांत में मची तबाही; भारत ने जताया शोक
X
( Image Source:  X/@voteforpjm2 )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 1 Oct 2025 10:13 AM IST

मंगलवार देर रात फिलीपींस के सेंट्रल प्रांत सीबू में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 69 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए. यह भूकंप तटीय शहर बोगो से लगभग 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में आया, जहां लगभग 90,000 लोग रहते हैं. भूकंप ने बिजली की आपूर्ति काट दी और लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया.

आपदा प्रबंधन अधिकारी रेक्स यगॉट ने बताया कि बोगो में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं, और अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि मलबा हटाने और पहाड़ी गांवों में राहत कार्य जारी है. दूसरे अधिकारी ग्ले्न अर्सल ने कहा, “इस क्षेत्र में आगे बढ़ना मुश्किल है क्योंकि कई खतरे बने हुए हैं. कुछ लोग घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए हैं.”

भूकंप से बोगो के कई हिस्सों में दीवारें, सड़कें और एक फायर स्टेशन भी क्षतिग्रस्त हुए. फायरमैन रे कैनेते ने बताया कि भूकंप के दौरान वे और उनके साथी घायल हुए, लेकिन उन्होंने मलबे से कम से कम तीन घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दिया.

नुकसान और प्रभाव

भूकंप ने आसपास के शहरों को भी प्रभावित किया. डानबंतायन शहर में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान और सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं. यहां की पुरानी रोमन कैथोलिक चर्च को भी नुकसान पहुंचा. सैन रेमिगियो शहर में छह लोग मारे गए, जिनमें तीन कोस्ट गार्ड कर्मी, एक फायरफाइटर और एक बच्चा शामिल थे. नगर उप-मुख्य अधिकारी अल्फी रेनेस ने कहा कि जल आपूर्ति प्रणाली भी भूकंप से क्षतिग्रस्त हुई है और उन्होंने भोजन और पानी की आपूर्ति की अपील की. सीबू की राज्यपाल पामेला बारिक्वात्रो ने चेतावनी दी कि उत्तरी प्रांत में हुए नुकसान और चोटों का सही आंकड़ा केवल दिन के उजाले में ही पता चलेगा. उन्होंने कहा, “हकीकत इससे भी बदतर हो सकती है.”

तूफान और सुनामी का खतरा

फिलीपींस ज्वालामुखीय और भूकंपीय गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है. फिलहाल, भूकंप के बाद फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वल्कैनोलॉजी एंड सीसमोलॉजी ने तटीय क्षेत्रों में 1 मीटर तक की संभावित सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की थी. बाद में यह चेतावनी हटा दी गई क्योंकि असामान्य लहरें दर्ज नहीं हुईं. सीबू और आसपास के प्रांत पहले ही शुक्रवार आए तूफान की तबाही से उबरने की कोशिश कर रहे थे. उस तूफान में कम से कम 27 लोग मरे, अधिकांश डूबने या पेड़ गिरने के कारण. कई शहरों में बिजली बाधित हुई और हजारों लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

भारत ने भूकंप पीड़ितों के लिए जताया शोक

भारत के दूतावास ने बुधवार को फिलीपींस के सीबू प्रांत में आए भूकंप में जान गंवाने वाले और प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी करते हुए कहा, "भारतीय दूतावास सीबू प्रांत में भूकंप से प्रभावित लोगों, फिलीपींस सरकार और फिलीपींस के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है." बयान में आगे कहा गया, "हमारे विचार और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित व्यक्तियों के साथ हैं."

मंगलवार की रात आए भूकंप ने फिलीपींस के केंद्रीय हिस्सों में भारी तबाही मचा दी है. स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन घायल और मलबे में फंसे लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फिलीपींस में सालाना लगभग 20 तूफान आते हैं और लगातार भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियां होती रहती हैं, इसलिए यहां की सरकार और नागरिक हर आपदा के लिए सतर्क रहते हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख