Begin typing your search...

पार्किंग को लेकर दुबई में लड़े भारतीय और पाकिस्तानी शख्स, कोर्ट ने सुना दी देश निकाले की सजा

दुबई में पार्किंग को लेकर भारत और पाकिस्तान के रहने वाले व्यक्तियों में लड़ाई हो गई. बताया गया कि दोनों के बीच में पार्किंग को लेकर बहस छिड़ी थी. यह बहस कब हाथापाई में बदल गई ये खुद दोनों व्यक्तियों को नहीं पता चला. वहीं दोनों का मामला पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद दोनों पर सख्त कार्रवाई हुई है.

पार्किंग को लेकर दुबई में लड़े भारतीय और पाकिस्तानी शख्स, कोर्ट ने सुना दी देश निकाले की सजा
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 17 Dec 2024 6:29 PM IST

दुबई देश को सख्त कानून के लिए जाना जाता है. कई बार इसी कानून के चलते दुबई सुर्खियों में शुमार रहता है. इसी कड़ी में दुबई के कानून को लेकर ही एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल दुबई से एक मामला सामने आया है, जहां पार्किंग को लेकर दो गुटों में लड़ाई हुई. इस कारण एक व्यक्ति को देश छोड़ने की नौबत आ गई.

जानकारी के अनुसार दुबई के टेकॉम एरिया में महज पार्किंग की जगह को लेकर दो लोगों में बहस छिड़ी. यह बहस कब विवाद में तब्दील हुई इसकी जानकारी खुद दोनों लोगों को नहीं लगी.

एक पार्किंग के लिए लड़ पड़े दो लोग

वहीं ये मामला इतना बढ़ा कि इनमें से एक व्यक्ति को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ा. हालांकि ये मामला 2023 में 8 फरवरी का बताया जा रहा है. इस घटना में एक 70 वर्षीय पाकिस्तानी व्यक्ति और एक 34 वर्षीय भारतीय व्यक्ति शामिल थे, दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. दोनों के बीच बहस तब शुरू हुई जब पाकिस्तानी शख्स ने पार्किंग को लेकर दावा किया था. हालांकि इसी पार्किंग का इस्तेमाल भारतीय शख्स भी करना चाहता था. बस फिर क्या दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तानी व्यक्ति ने भारतीय व्यक्ति को जबरदस्ती धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.

गिरने से हुआ फ्रैक्चर

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी शख्स द्वारा दिए गए धक्के के कारण भारतीय व्यक्ति के बाएं पैर की टिबिया में फ्रैक्चर हो गया. मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि इस कारण शख्स की नर्व सिस्टम डैमेज हुई, मसल को काफी नुकसान पहुंचा और इस कारण पैर की 50 प्रतिशत तक कार्यक्षमता खत्म हो गई. बताया गया कि इस कारण पैरों में डिसेबिलिटी हो गई.

बुजुर्ग पर किया हमला

भले ही भारतीय शख्स इस दौरान घायल हुआ. लेकिन वापिस उठकर उसने पाकिस्तान के बुजुर्ग व्यक्ति के सर पर चोट पहुंचाई. जिस कारण वह 20 दिनों तक अपने रोज के कामकाज नहीं कर पा रहा था. ये मामला दुबई पुलिस तक जा पहुंचा. जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और दोनों को अदालत में पेश किया गया.

अदालत में पाकिस्तानी शख्स ने किया स्वीकार

अदालत में पेश हुए दोनों शख्स में से पाकिस्तानी व्यक्ति ने ये स्वीकार किया कि उसने भारतीय व्यक्ति को धक्का किया था. भले ही शख्स ने इस बात को स्वीकार कर लिया. लेकिन इसके साथ ही उसने ये आरोप लगाया कि उसे ऐसा करने के लिए उकसाया गया था. इस बीच अदालत ने पाकिस्तानी शख्स को दोषी ठहराते हुए तीन महीने की सजा सुनाई.इसके साथ दुबई से डिपोर्ट किया जाएगा. साथ ही भारतीय शख्स के खिलाफ भी अदालत ने सख्त कार्रवाई की.

World News
अगला लेख