Begin typing your search...

चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया! खुफिया एजेंसी ने किया सतर्क; विदेशी मेहमानों की किडनैपिंग की चल रही साजिश

पाकिस्तान की एक खूफिया एंजेंसी की ओर से चेतावनी जारी की गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आने वाले विदेशी महमानों की किडनैपिंग की प्लानिंग चल रही है. इस चेतावनी के बाद से ही सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं. साथ ही कथित तौर पर यह प्रमुख स्थानों पर निगरानी कर रहा है. इस अपहरण के पीछे कई आतंकवादी ग्रुप्स के नाम सामने आए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया! खुफिया एजेंसी ने किया सतर्क; विदेशी मेहमानों की किडनैपिंग की चल रही साजिश
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 24 Feb 2025 5:59 PM

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सोमवार को हाई अलर्ट जारी किया है. जारी हुए अलर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आने वाले महमानों के अपहरण की साजिश की चेतावनी दी है. अपहरण की साजिश का आरोप कुछ आतंकवादी ग्रुप जैसे तेहरीक-एतालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), ISIS और बलूचिस्तान स्थित ग्रुप्स शामिल हैं.

बताया गया कि यह आंतकी ग्रुप्स द्वारा खास तौर पर चीन से आए गेस्ट और अरब नागरिकों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए बंदरगाहों (Ports), एयरपोर्ट्स, कार्यालयों और इन देशों के विजिटर्स द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले आवासीय क्षेत्रों पर निगरानी कर रहा है.

अलर्ट के बाद सुरक्षाबल सतर्क

इंटेलिजेंस एजेंसी की इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान सुरक्षा बलों द्वारा हाई लेवल प्रोटेक्शन टीम को तैनात किया गया है. इन टीम में रेंजर्स और लोकल पुलिस शामिल होने वाली है. सुरक्षा बलों द्वारा खिलाड़ी समेत स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. बताया गया कि योजना है कि इन ग्रुप्स ने प्रॉपर्टीज रेंट पर ले रखी हैं. ऐसी जगहों को सिलेक्ट किया जा रहा है. जहां कैमरे की निगरानी नहीं और सिर्फ रिक्शा या फिर बाइक से ही पहुंचा जा सकता है. इसी के साथ ग्रुप्स का इरादा है कि सुरक्षा बलों को चकमा देते हुए रात के अंधेरे में किडनैप करके सुरक्षित इन घरों के बीच में ले जाया जा सके.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब ऐसा हमला होने की जानकारी सामने आई हो. इससे पहले भी विदेशी नाहरिकों पर पाकिस्तान में हमला हुआ था. साल 2024 शांगला में चीनी इंजीनियरों पर हमला और लाहौर में 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले जैसी घटनाओं ने इसकी सुरक्षा तैयारियों पर संदेह पैदा किया है.

अफगानिस्तान एजेंसी ने भी दी चेतावनी

वहीं इस बीच अफगानिस्तान इंटेलिजेंस एंजेंसी (जीडीआई ने भी प्रमुख स्थानों पर आईएसकेपी के संभावित हमलों के बारे में अधिकारियों को सतर्क कर दिया है और समूह से जुड़े लापता आतंकवादियों का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख