अभिनंदन की तस्वीर लिए पाकिस्तान डिप्लोमैट की ओछी हरकत, लंदन एंबेसी के बाहर भारतीय लोगों को किया गला काटने का इशारा, VIDEO
पाकिस्तान के डिप्लोमैट ने लंदन एंबेसी के बाहर भारतीय प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा किया, जो उनकी ओछी मानसिकता को दिखाता है. इस शर्मनाक हरकत ने पाकिस्तान की कूटनीतिक मर्यादाओं को फिर से चुनौती दी है.

पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वहां रहने वाले लोगों में दिमाग के साथ-साथ जमीर भी नहीं है. लंदन में पाकिस्तान की एक और हरकत ने एक बार फिर उसकी कूटनीतिक मर्यादाओं की पोल खोल दी है. पाकिस्तान दूतावास के बाहर भारतीय प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी से बौखलाए डिप्लोमैट तैमूर राहत ने कुछ ऐसा किया, जो न केवल उनकी सोच बल्कि उनका ओच्छापन जाहिर करता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तैमूर राहत भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने जैसा इशारा कर रहे हैं. एक इशारा जो धमकी देने के इरादे से किया गया और सीधे-सीधे पाकिस्तान की बौखलाहट और बदतमीजी को दिखाता है.
एंबेसी के बाहर लोग कर रहे थे विरोध
यह कितनी अजीब बात है कि लंदन में भारतीय लोग शांति से विरोध कर रहे थे, लेकिन वही देश जिसकी मदद से आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 बेगुनाह लोगों की जान ली, उन्हें धमकी देने की कोशिश कर रहा है. भारतीय समुदाय पाकिस्तान दूतावास के बाहर लश्कर-ए-तैयबा द्वारा की गई इस बर्बर हत्या के खिलाफ आवाज़ उठा रहा था और बदले में पाकिस्तान के डिप्लोमैट तैमूर राहत ने हाथ में अभिनंदन का पोस्टर लिए लोगों को गला काटने का इशारा किया. यह न केवल पाकिस्तान की सोच को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि जब आतंक के खिलाफ आवाज़ उठाई जाती है, तो पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ जाता है.
हरकतों से मजबूर पाकिस्तान के लोग
ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के कुछ राजनयिकों को अपनी जिम्मेदारियों और पद की इज्जत का कोई ख्याल नहीं है. लंदन में भारतीय प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा करने वाले तैमूर राहत की हरकत को अगर उकसावा माना जाए, तो यह पहली बार नहीं है. यह वही तैमूर राहत हैं, जिन्होंने पहले भी शर्मनाक हरकतें की हैं.
कमांडर अभिनंदन का भी उड़ाया था मजाक
इससे पहले भी 2019 में जब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग-21 पाकिस्तान की सीमा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वे कुछ समय के लिए पाकिस्तानी हिरासत में थे, तब तैमूर राहत को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अभिनंदन का मजाक उड़ाते हुए पोस्टर पकड़े देखा गया था.