Begin typing your search...

इमरान का दुश्‍मन, इमाम का बेटा; इनके आगे PAK PM भी 'बच्‍चा'...कहानी असीम मुनीर की

जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ हैं, जिन्होंने 29 नवंबर 2022 को पदभार संभाला. वे एक धार्मिक और शिक्षित परिवार से आते हैं. उनके पिता शिक्षक और मस्जिद के इमाम थे. वह मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईएसआई के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं. मुनीर की पत्नी पुलिस अधिकारी हैं. उनके तीन बच्चे हैं. वह अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखते हैं.

इमरान का दुश्‍मन, इमाम का बेटा; इनके आगे PAK PM भी बच्‍चा...कहानी असीम मुनीर की
X

Pakistan Army Chief General Asim Munir biography: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के साथ ही पाकिस्तानी दूतावास में राजनयिकों की संख्या में भी कमी की है. इसके साथ ही, उसने पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश जारी किया है. इस बीच, पाकिस्तान के प्रोफेसर ने अपने आर्मी प्रमुख असीम मुनीर पर जमकर हमला बोला है. प्रोफेसर ने मुनीर को पहलगाम आतंकी हमले का जिम्मेदार ठहराया है.

प्रोफेसर इश्तियाक अहमद ने कहा कि असीम मुनीर ने बयान दिया था कि हिंदू और मुस्लिम अलग-अलग हैं. उनके इस बयान के एक हफ्ते के अंदर ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने मजहब पूछकर लोगों को मौत के घाट उतार दिया. अहमद ने कहा कि मुनीर ने कश्मीर को लेकर बयान दिया, लेकिन उन्हें सोचना चाहिए कि 4 जंग में वे क्या हासिल कर पाए हैं, बल्कि अपना मुल्क भी तुड़वा बैठे.

आइए, आपको असीम मुनीर के बारे में विस्तार से बताते हैं...

कौन हैं जनरल असीम मुनीर?

  1. जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के वर्तमान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) हैं. उन्होंने 29 नवंबर 2022 को यह पद संभाला. वह पाकिस्तान सेना के एक अत्यंत महत्वपूर्ण और उच्च रैंक वाले अधिकारी हैं और पाकिस्तान की रक्षा नीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा ताकतवर माना जाता है.
  2. जनरल असीम मुनीर के पिता का नाम सैयद सर्वर मुनीर था. वह पेशे से एक शिक्षक थे. उन्होंने रावलपिंडी में एफजी टेक्निकल हाई स्कूल के प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया. साथ ही, वह एक मस्जिद के इमाम भी थे. उनके परिवार का संबंध एक धार्मिक और शिक्षा-प्रेमी पृष्ठभूमि से था.
  3. जनरल मुनीर की मां का हाल ही में निधन हुआ. मुनीर के दो भाई हैं- सैयद कासिम मुनीर और सैयद हाशिम मुनीर. एक भाई सरकारी स्कूल में टीचर है.
  4. जनरल मुनीर की पत्नी का नाम सैयदा इरम आसिम (Syeda Irum Asim है), जो पाकिस्तान पुलिस सेवा में अधिकारी हैं.
  5. जनरल मुनीर के तीन बच्चे हैं. हालांकि, उनके बच्चों के नाम और व्यक्तिगत जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है.
  6. जनरल असीम मुनीर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाकिस्तान में प्राप्त की और फिर सेना में शामिल होने के बाद उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (NDU), क्वेटा, और कुआलालंपुर जैसे स्थानों से प्रशिक्षण लिया.
  7. उन्होंने 1986 में पाकिस्तान सेना में कमीशन प्राप्त किया और मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) जैसे महत्वपूर्ण विभागों में कार्य किया. वह 2019 से 2021 तक गुजरांवाला के 30वें कोर के कमांडर रहे हैं।
  8. जनरल असीम मुनीर एक धार्मिक व्यक्ति हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती वर्षों में कुरान हिफ्ज़ (याद) किया था. वे अपने जीवन में इस्लामी शिक्षाओं का पालन करते हैं.
  9. मुनीर को 2018 में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर प्रमोशन दिया गया था. बाद में, उन्हें डीजी, आईएसआई बनाया गया.
  10. मुनीर को मार्च 2018 में हिलाल-ए-इम्तियाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

क्या इमरान खान ने आईएसआई के महानिदेशक पद से मुनीर को हटाया?

आईएसआई के महानिदेशक के तौर पर मुनीर का कार्यकाल सबसे छोटा रहा. ऐसा आरोप है कि मुनीर को 8 महीने में ही इमरान खान के दवाब में कमर जावेद बाजवा ने हटाया था. उस समय मुनीर ने इमरान की पत्नी बुशरा बीबी के भ्रष्टाचार को उजागर किया था. हालांकि, इमरान ने इन आरोपों को पूरी तरह से झूठा करार दिया. कुछ लोग मुनीर को इमरान का दुश्मन भी बताते हैं.

आतंकी हमलावर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख