Begin typing your search...

'I Condom' लिख बैठे पाक पीएम! इजरायल-ईरान जंग पर बयान ने उड़ाए इंटरनेट के होश

जब ईरान और इज़राइल के बीच लगातार हमले हो रहे हैं और पूरा क्षेत्र युद्ध जैसे हालात से गुजर रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री की इस टाइपो गलती ने सोशल मीडिया पर असली मुद्दे से ध्यान हटा दिया और लोग केवल मीम्स और चुटकुलों में उलझ गए.

I Condom लिख बैठे पाक पीएम! इजरायल-ईरान जंग पर बयान ने उड़ाए इंटरनेट के होश
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 Jun 2025 10:51 AM IST

मध्य पूर्व में ईरान और इज़राइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को इज़राइल ने ईरान पर हवाई हमले किए, जिससे ईरान के परमाणु केंद्रों और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान हुआ. इस हमले में कई सीनियर ईरानियन मिलिट्री अफसर और वैज्ञानिकों की मौत की खबर भी सामने आई है. इस गंभीर स्थिति पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इज़राइल के हमले की निंदा करनी चाही. लेकिन उनका यही प्रयास सोशल मीडिया पर मजाक का मुद्दा बन गया, जब उनके पोस्ट में एक बड़ी टाइपो मिस्टेक हो गई.

प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की सोशल मीडिया पोस्ट में इज़राइल की कार्रवाई की निंदा करते हुए लिखा गया था, 'मैं इज़राइल द्वारा ईरान पर हमले की कंडोम करता हूं…अब इसमें निंदा की जगह गलती से कंडोम लिखा गया, जो कि एक गंभीर बयान को मजाक बना दिया गया. यह गलती शायद फोन या कंप्यूटर के ऑटो-करेक्ट फीचर की वजह से हुई थी. लेकिन इस एक टाइपो ने सोशल मीडिया पर मीम्स और मज़ाक की बाढ़ ला दी.

'मुद्दे पर कंडोम करेंगे'

एक्स हैंडल पर लोगों ने तुरंत इस गलती को पकड़ लिया और पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे. किसी ने इसे साल की सबसे मज़ेदार टाइपो बताया, तो किसी ने लिखा, एपिक मोमेंट जब ऑटो-करेक्ट ने डिप्लोमेसी से भी बड़ा प्रहार कर दिया.' कुछ यूज़र्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अब हम भी हर गंभीर मुद्दे पर कंडोम करेंगे, तो कुछ ने लिखा, 'ये फेसपाल्म मोमेंट है जब उंगलियों की एक चूक, देश की छवि पर भारी पड़ गई.'

Condemnation शब्द का सही इस्तेमाल

हालांकि कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या यह पोस्ट वास्तव में हुआ था या फोटोशॉप किया गया है. अब तक किसी भरोसेमंद सूत्र ने इस वायरल स्क्रीनशॉट की पुष्टि नहीं की है. लेकिन रेडियो पाकिस्तान और द एक्सप्रेस ट्रिब्यून जैसे बड़ी मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 जून को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान के सपोर्ट में जो आधिकारिक बयान दिया, उसमें Condemnation शब्द का सही इस्तेमाल किया गया था. एक यूज़र ने AI मॉडल Grok से भी पूछा कि क्या वह हटाया गया ट्वीट वापस ला सकता है, लेकिन जवाब में कहा गया कि हटाए गए ट्वीट को वापस नहीं पाया जा सकता. हालांकि, AI मॉडल ने माना कि टाइपो असली हो सकती है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख