Begin typing your search...

ईरान-इजरायल पर टूटी मिसाइलों की बरसात! निशाने पर खामेनेई, पढ़ें 10 बड़े Updates

Israel Iran War Update: ईरान का ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-3 एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसमें इजरायली क्षेत्र और मिसाइल हमले शुरू हो गए. देर रात हमला किया. वहीं इजरायल भी लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है. दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है.

ईरान-इजरायल पर टूटी मिसाइलों की बरसात! निशाने पर खामेनेई, पढ़ें 10 बड़े Updates
X
( Image Source:  @elly_bar )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 Jun 2025 9:44 AM IST

Israel Iran War Update: इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देश एक-दूसरे पर हमला करने के लिए हर वक्त तैयार नजर आ रहे हैं. हाल ही में इजरायल ने ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला किया था. इस दौरान करीब 78 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 320 से ज्यादा घायल हुए. दोनों देशों के बीच तनाव खत्म होता नजर नहीं आ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब एक वरिष्ठ इज़राइली अधिकारी ने संकेत दिया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई को इज़राइल के हमलों का लक्ष्य बनाया जा सकता है. इससे साफ कि इज़राइल की सैन्य रणनीति में अब ईरान के नेतृत्व को भी शामिल किया जा सकता है.

रविवार को सुबह करीब 2:30 बजे (2300 GMT) तेहरान में कई धमाके सुने गए, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि ये धमाके किस वजह से हुए, क्योंकि ईरान और इजरायल ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया.

इजरायल और ईरान युद्ध के बड़े अपडेट्स

  1. इजरायल के हमले से ईरान को काफी नुकसान पहुंचा है. एयर स्ट्राइक में ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों और वरिष्ठ जनरलों की हत्याएं भी शामिल है.
  2. हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल के शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष और बढ़ गया है.
  3. इज़राइल के रक्षा मंत्री, इसराइल काट्ज़ ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान के हमले जारी रहते हैं, तो तेहरान को भारी परिणाम भुगतने होंगे.
  4. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि इजराइल का उद्देश्य ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को समाप्त करना है और ईरानी नागरिकों के स्वतंत्रता संग्राम का समर्थन करना है.
  5. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस बढ़ते संघर्ष पर चिंता व्यक्त की है और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. हालांकि ईरान ने इजराइल के हमलों को जवाबी कार्रवाई बताया है और कहा है कि वह अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी कदम उठाने का अधिकार रखता है.
  6. शनिवार (14 जून) को ईरान का ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-3 एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसमें इजरायली क्षेत्र और मिसाइल हमले शुरू हो गए. देर रात हमला किया.
  7. इजरायल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय और परमाणु जगहों को निशाना बनाया. वहीं ईरान ने देश की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी के पास हाइका सहित प्रमुख इजरायली शहरों पर करीब 200 मिसाइलें और विस्फोटक ड्रोन दागे.
  8. ईरान से हमले में करीब 7 नागरिक मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हो गए. इस युद्ध खत्न होता नजर नहीं आ रहा है.
  9. तेहरान में स्थानीय समयानुसार सुबह 2.30 बजे के आसपास विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, हालांकि ईरान और इजरायल के बीच तल रहे ड्रोन और मिसाइल से वार-पलटवार जारी है.
  10. इराक ने अमेरिका से अपील की है कि वह इजरायली विमानों को ईरान के खिलाफ हमलों के लिए इराकी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने से रोके. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सैन्य प्रवक्ता सबा अल-नुमान ने कहा कि इराकी सरकार को उम्मीद है कि अमेरिका द्विपक्षीय समझौतों और अंतरराष्ट्रीय कानून को बनाए रखेगा.
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख