Begin typing your search...

आपदा में अवसर, बाढ़ देख रहे लोगों को पाकिस्तानी शख्स बेच रहा भुट्टा, VIDEO वायरल

पाकिस्तान में हाल ही में आई बाढ़ ने आम लोगों की ज़िंदगी मुश्किल बना दी है, लेकिन इस आपदा में भी कुछ लोग अवसर निकालने में माहिर हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स बाढ़ देख रहे लोगों को भुट्टा (कॉर्न) बेचते दिखाई दे रहे हैं

आपदा में अवसर, बाढ़ देख रहे लोगों को पाकिस्तानी शख्स बेच रहा भुट्टा, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  Instagram- @ghantaa )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 17 Sept 2025 11:01 AM

हाल के महीनों में भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के कई हिस्सों में बाढ़ ने कहर बरपाया है. खेतों, सड़कों और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है, जबकि लोगों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है. सोशल मीडिया पर बाढ़ की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनसे आम लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई है.

लेकिन इसी आपदा के बीच कुछ लोग इसे अवसर में बदलने की कला जानते हैं. यही नज़ारा हाल ही में पाकिस्तान में देखने को मिला, जहां एक कॉर्न बेचने वाले शख्स ने बाढ़ प्रभावित इलाके के पास अपने छोटे स्टॉल के साथ बिजनेस शुरू किया और यह कदम आश्चर्यजनक रूप से सफल साबित हुआ.

बिजनेस बन गया सेंटर पॉइंट

घंटा नाम के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक शख्स अपनी साइकिल पर लगे छोटे सेटअप पर भुट्टा बेचता हुआ नजर आ रहा है. वहीं आसपास लोग बाढ़ के पानी को देखते हुए स्नैक का आनंद ले रहे हैं. इस अजीब नजारे ने सोशल मीडिया पर तुरंत ध्यान खींचा.

लोगों के रिएक्शन्स

इस वीडियो को अब तक 68 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जहां एक यूजर ने लिखा ' एक सच्चा बिजनेसमैन पैसा कमाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता.' वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा ' एक चाय वाला भी होना चाहिए.' कई लोगों ने इसे आपदा में अवसर के उदाहरण के रूप में बताया.

बाढ़ की भयावहता

हालांकि कॉर्न वाले की ये कहानी एंटरटेनिंग है, लेकिन बाढ़ का असली मंजर बहुत गंभीर है. बीबीसी के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ के कारण 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. इस दौरान भारी बारिश ने देश के पूर्वी हिस्सों में तबाही मचाई है. इंटरनेशनल मेडिकल कॉर्प्स की जानकारी के अनुसार, जून के अंत से अब तक मॉनसून की बारिशों में पाकिस्तान में 900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इससे यह साफ होता है कि आपदा के बीच कुछ लोग अवसर निकाल लेते हैं, तो कई लोगों की जिंदगी खतरे में है.


पाकिस्तानवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख