Begin typing your search...

मुनीर है कि मानता नहीं! इतनी 'पिटाई' के बाद भी दे रहा गीदड़भभकी; अब डाल रहे पर्दा

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को सैन्य और मानसिक रूप से हिला दिया है. एयर डिफेंस तबाह, आतंकी ठिकाने ध्वस्त और सेना की पोल खुलने के बाद जनरल मुनीर घायल सैनिकों से मिलने अस्पताल पहुंचे और भारत को चेतावनी दी. लेकिन अब पाकिस्तान की धमकियां खोखली लग रही हैं. भारत ने निर्णायक कार्रवाई से नया सुरक्षा सिद्धांत पेश किया है.

मुनीर है कि मानता नहीं! इतनी पिटाई के बाद भी दे रहा गीदड़भभकी; अब डाल रहे पर्दा
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 13 May 2025 10:49 AM IST

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को "ऑपरेशन सिंदूर" लॉन्च कर पाकिस्तान को एक बार फिर उसकी औकात दिखा दी. भारतीय सेना ने POK और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकवाद को पनाह देने वालों को चेतावनी दे दी कि अब बर्दाश्त की सीमा पार नहीं होगी. इस साहसिक कार्रवाई में भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस को तहस-नहस कर दिया और चकलाला, सरगोधा, रफीकी जैसे अहम एयरबेस को ठप कर दिया.

भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान की सेना बुरी तरह हिल गई. इस शर्मनाक पराजय के बाद भी पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर बयानबाज़ी से बाज नहीं आए. उन्होंने घायल सैनिकों से मिलने रावलपिंडी के अस्पताल पहुंचकर भारत को 'गंभीर नतीजों' की चेतावनी दी. जबकि हकीकत यह है कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी सेना की सैन्य क्षमताओं की पोल खोल दी है. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, 9 लॉन्च पैड ध्वस्त हुए और 11 पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट जमींदोज हो गए.

भारत की सैन्य शक्ति का संदेश

ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने केवल पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ अब शब्द नहीं, कार्रवाई ही भारत की नीति होगी. पाकिस्तान की नाकाम जवाबी कोशिशें 8, 9 और 10 मई को इस सर्जिकल स्ट्राइक के सामने ध्वस्त हो गईं. भारत ने अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाते हुए स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद अब सीमा पार नहीं कर पाएगा.

पाकिस्तान की घरेलू झुंझलाहट

पाकिस्तान के भीतर इस सैन्य अपमान को दबाने की कोशिश में जनरल मुनीर ने 'ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस' का हवाला दिया, जिसे पाकिस्तान ने अपनी 'हक की लड़ाई' बताया. नेशनल असेंबली ने सेना की तारीफ में प्रस्ताव पारित किया, लेकिन असलियत यह है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की छवि और भी धूमिल हो गई है. आतंकी ढांचे की खुली धज्जियां और भारत का सर्जिकल प्रहार उसे वैश्विक मंच पर अलग-थलग कर चुका है.

बदलता भारत, बेबस पाकिस्तान

मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत अब रणनीतिक रूप से कहीं अधिक आक्रामक और निर्णायक बन गया है. 'न्यू इंडिया' अब केवल चेतावनी नहीं देता, कार्रवाई करता है. पाकिस्तान की ओर से आई हर धमकी भारत के आत्मविश्वास को और मजबूत कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि अब भारत न सिर्फ आतंकी ठिकानों को मिटा रहा है, बल्कि दुश्मन के मनोबल को भी तोड़ रहा है. पाकिस्तान अब सिर्फ बयानों में लड़ाई लड़ रहा है मैदान में नहीं.

पाकिस्तान
अगला लेख