Begin typing your search...

तुर्की की दुकान में लगा नोटिस, 'भारत-पाक-बांग्लादेश वालों डिस्काउंट भूल जाओ' लोग बोले- सही पकड़े हैं!

इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुकान पर नोटिस लिखा हुआ है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल यह साइन भारत-पाक-बांग्लादेश के लिए लोगों के लिए है.

तुर्की की दुकान में लगा नोटिस, भारत-पाक-बांग्लादेश वालों डिस्काउंट भूल जाओ लोग बोले- सही पकड़े हैं!
X
( Image Source:  Instagram- nawab_the_city_explorer )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 April 2025 7:44 PM IST

इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जो तुर्की के मशहूर शहर इस्तांबुल की एक दुकान से जुड़ा है. इस वीडियो में एक ऐसा साइनबोर्ड दिखा, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया और खासकर साउथ एशिया से जुड़े लोग तो इसे देखकर दंग रह गए.

वीडियो में देखा गया कि दुकान के अंदर एक अजीब लेकिन मजेदार नोटिसा था, जैसे ये तुर्की की नहीं, बल्कि किसी दिल्ली, लाहौर या मुंबई की गली में हो. लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद ये साइन जानबूझकर साउथ एशिया के कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए लगाया गया था.

न मांगे डिस्काउंट

इस वीडियो में दुकान के अंदर का छोटा सा हिस्सा दिखता है. शुरुआत में सब कुछ आम लगता है, लेकिन जैसे ही कैमरा शॉप के अंदर घूमता है, फिर अचानक रुकता है और एक काउंटर के पास लगे बोर्ड पर फोकस करता है. वहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है. इस वीडियो में कैमरा एक काउंटर के पास लगे बोर्ड पर फोकस करता है. यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है. बोर्ड पर लिखा था 'भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के भाई डिस्काउंट न मांगें.'

वीडियो को मिले 30 लाख व्यूज

अब ज़रा सोचिए तुर्की के एक लोकल स्टोर में एक बोर्ड खासतौर पर दक्षिण एशियाई लोगों के लिए! इस वीडियो को 22 अप्रैल को शेयर किया गया और देखते ही देखते ये वायरल हो गया. अब तक इसे 30 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

यूजर्स के कमेंट्स

इस्तांबुल की एक दुकान का वो मज़ेदार और थोड़ा चौंकाने वाला साइनबोर्ड अब सोशल मीडिया पर बहस और मज़ाक का केंद्र बन चुका है. जहां एक एक यूज़र ने बड़ी समझदारी से लिखा 'सीमाओं से बंटे हैं हम, लेकिन मोलभाव की आदत में एकजुट!. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ' ये लोग छूट नहीं मांगते, छूट के लिए मनाते हैं, आधा घंटा बातें करते हैं और फिर बिना कुछ खरीदे निकल जाते हैं. हमने तो इन देशों की वेबसाइट से ही एंट्री बंद कर दी है.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख