Begin typing your search...

बीजेपी ही नहीं, एलन मस्क भी हैं जॉर्ज सोरोस से परेशान; बोले- टेस्ला के खिलाफ करवा रहे विरोध प्रदर्शन

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हंगेरियन-अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से परेशान हो गए हैं. जिस तरह बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जॉर्ज सोरोस की फंडिंग से चलने वाले संगठन भारत में अस्थिरता फैलाने और सरकार विरोधी आंदोलनों को समर्थन देने में शामिल हैं, उसी तरह मस्क ने आरोप लगाया है कि दुनिया भर में टेस्ला के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों में जॉर्ज सोरोस का हाथ है.

बीजेपी ही नहीं, एलन मस्क भी हैं जॉर्ज सोरोस से परेशान; बोले- टेस्ला के खिलाफ करवा रहे विरोध प्रदर्शन
X

Elon Musk George Soros: फोर्टनाइट निर्माता एपिक गेम्स के सीईओ टिम स्वीनी ने एलन मस्क के उस दावे का समर्थन किया है, जिसमें कहा गया है कि टेस्ला के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के पीछे अरबपति दानदाता जॉर्ज सोरोस, लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन और अन्य शामिल हैं. मस्क के एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए, जिसमें सोरोस, हॉफमैन, हर्बर्ट सैंडलर, पेट्रीसिया बाउमन और लिया हंट-हेनड्रिक्स को विरोध प्रदर्शनों के पीछे बताया गया है, स्वीनी ने घृणित (Disgusting) लिखा है.

स्वीनी ने एपिक गेम्स की बिग टेक के खिलाफ कानूनी लड़ाई का हवाला देते हुए अपने दृष्टिकोण का बचाव किया. उन्होंने कहा, "एलन ने एक साधारण तथ्य बताया और मेरे पास बिग टेक कंपनियों के दर्जनों लॉबिस्ट और फ्रंट ग्रुप्स को मेरी कंपनी को बदनाम करने के लिए भुगतान करने का प्रत्यक्ष अनुभव है, जबकि वे अपने नियोक्ताओं के प्रति निष्ठा को छिपाते या गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं. इसे रोकने की जरूरत है."


स्वीनी ने यह भी कहा, "मेगाकॉर्प्स और धनकुबेरों को उनके बेवकूफी भरे विचार रखने और उन्हें व्यक्त करने का अधिकार है. समस्या तब होती है, जब वे अरबों डॉलर की धोखाधड़ी का जाल बुनते हैं, ताकि अपने बेवकूफी भरे विचारों को जैविक या लोकप्रिय आंदोलनों के रूप में प्रस्तुत कर सकें, जबकि वे वास्तव में इसके विपरीत होते हैं.''


टेस्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों ने कई देशों में जोर पकड़ा है, जो मस्क की राजनीतिक गतिविधियों में भागीदारी को प्रतिबिंबित करता है. ये प्रदर्शन विभिन्न स्थानों पर टेस्ला शोरूम और सुविधाओं पर हुए हैं.



बीजेपी ने जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

बीजेपी ने जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा का दावा है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 'फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (FDL-AP)' नामक संगठन की सह-अध्यक्ष हैं, जिसे जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से वित्तपोषण मिलता है. भाजपा के अनुसार, यह संगठन जम्मू-कश्मीर की स्वतंत्रता का समर्थन करता है, जो भारत की संप्रभुता के खिलाफ है


भाजपा का आरोप है कि जॉर्ज सोरोस की फंडिंग से चलने वाले संगठन भारत में अस्थिरता फैलाने और सरकार विरोधी आंदोलनों को समर्थन देने में शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के इन संगठनों से संबंध हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि जॉर्ज सोरोस ने अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के माध्यम से हमला किया, जिसका उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सोरोस के एजेंडे का समर्थन किया.

कांग्रेस ने आरोपों को किया खारिज

कांग्रेस ने भाजपा के दावों को खारिज किया है और सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा नेताओं से जुड़े संगठनों की फंडिंग पर सवाल उठाते हुए सरकार को चुनौती दी है कि यदि सोरोस इतना बड़ा मुद्दा है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

कौन है जॉर्ज सोरोस?

जॉर्ज सोरोस एक हंगेरियन-अमेरिकी अरबपति, निवेशक और हेज फंड मैनेजर हैं. वे ओपन सोसाइटी फाउंडेशंस (Open Society Foundations) के संस्थापक हैं, जो कथित तौर पर दुनियाभर में लोकतंत्र, मानवाधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है. वे1992 में ब्रिटिश पाउंड के खिलाफ दांव लगाकर अरबों डॉलर कमाने के लिए प्रसिद्ध हुए, जिसके कारण उन्हें 'द मैन हू ब्रोक द बैंक ऑफ इंग्लैंड' कहा जाता है।

वर्ल्‍ड न्‍यूजएलन मस्क
अगला लेख