किम जोंग की बेटी बनेगी उत्तर कोरिया 'फर्स्ट लेडी'! जानें Ju Ae को लेकर क्यों किए जा रहे दावे
Kim Ju Ae: किम जू‑ए साल 2022 में एक कार्यक्रम में अपनी बार अपने पिता किम जोंग के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आई थीं. इसके बाद वह कई प्रोग्राम में उनके साथ दिखी हैं. माना जा रहा है कि अपने बेटी को लीडर बनाकर किम जोंग नया इतिहास रचने वाले हैं.

Kim Ju Ae: उत्तर कोरिया अपने सख्त नियमों के लिए मशहूर है. वहां के नागरिकों को हर चीज में सरकार के हिसाब में चलना होता है. देश के नेता किम जोंग हाल ही में अपनी बेटी किम जू‑ए (Kim Ju Ae) के साथ नजर आए. दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. अब कहा जा रहा है कि वह अगली कोरिया की लीडर हो सकती हैं.
किम जोंग एक कार्यक्रम में अपनी बेटी के साथ शामिल हुए थे. कोरिया का प्रमुख हमेशा से गोपनीय तरीके से चुना जाता रहा है. किम भी अपने पिता किम जोंग इल के उत्तराधिकारी बने थे. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि किम जू‑ए अगली प्रमुख बन सकती हैं.
कौन हैं किम जू‑ए?
किम जू‑ए साल 2022 में एक कार्यक्रम में अपनी बार अपने पिता किम जोंग के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आई थीं. इसके बाद वह कई प्रोग्राम में उनके साथ दिखी हैं. उनके नाम Ju Ae का पहली बार जिक्र dennis rodman ने किया था, लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि उनका वास्तविक नाम कुछ अलग हो सकता है. Ju Ae के जन्म का साल लगभग 2012–2013 माना जाता है. इनके बड़े भाई और छोटे बहन का भी जिक्र है, परन्तु सिर्फ जू‑ए को ही सार्वजनिक उपस्थिति में दिखाया गया है.
BBC के अनुसार, जू‑ए सबसे संभावित वारिस हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जू‑ए घर में शिक्षा लेती हैं (होमस्कूलिंग) करती हैं. उन्हें घुड़सवारी, स्कीइंग और स्विमिंग बहुत पसंद है. मीडिया से चो (Cho) ने कहा कि वह (किम जू‑ए) दरअसल उत्तर कोरिया की 'फर्स्ट लेडी' जैसा व्यवहार कर रही हैं. पिछले डेढ़ साल में उन्होंने 40 से ज्यादा आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लिया है और देश–विदेश दोनों जगह उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी है. माना जा रहा है कि अपने बेटी को लीडर बनाकर किम जोंग नया इतिहास रचने वाले हैं.
किम जोंग की प्लानिंग
किम जोंग के पास तीन बच्चे हैं. एक बड़ा भाई (लगभग 15 वर्ष), किम जू‑ए (लगभग 12 वर्ष), और एक छोटी बहन (लगभग 8 वर्ष), लेकिन इनमें से केवल जू‑ए को ही सार्वजनिक रूप से दिखाया गया है. सार्वजनिक मंच पर बार-बार अपने बेटी के साथ आना यह संकेत देता है कि जू-ए अगली कोरिया प्रमुख बन सकती हैं. कई देशों में इसकी बात की चर्चा तेज हो गई है.
क्या है उत्तराधिकारी चुनाव की परंपरा?
पिछले कई दशकों से उत्तर कोरिया पर किम परिवार का शासन चला आ रहा है. किम इल सॉन्ग, किम जोंग इ ल और किम जोंग उन. परिवार सख्त नियम और व्यवस्था के साथ देश संभाल रहा है. अगर जू-ए लीडर बनती हैं तो इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर भी देखने को मिलेगा.