Begin typing your search...

क्‍या ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने खोए थे लड़ाकू विमान? रक्षा अताशे के बयान पर भारतीय दूतावास को देनी पड़ी सफाई

भारतीय दूतावास ने कहा कि रक्षा अताशे कैप्टन शिव कुमार ने यूनिवर्सिटी के सेमिनार में भारत के ऑपेरशन सिंदूर के वास्तविक उद्देश्य के बारे में बताया था, लेकिन उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. अब कांग्रेस ने इस मसले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने केंद्र पर देश को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.

क्‍या ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने खोए थे लड़ाकू विमान? रक्षा अताशे के बयान पर भारतीय दूतावास को देनी पड़ी सफाई
X
( Image Source:  ANI )

Indian Embassy in Indonesia: इंडोनेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार (29 जून, 2025) को रक्षा अताशे कैप्टन शिव कुमार की ओर से की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया है. भारतीय दूतावास ने कहा कि इंडोनेशिया के रक्षा अताशे ने एक सेमिनार के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर टिप्पणी की थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में उनके दिए गए बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया.

इस मसले पर पहले दिन से विवाद जारी है. भारतीय वायु सेना ने नुकसान की बात को स्वीकार कर लिया था, लेकिन अभी तक ये नहीं बताया कि नुकसान कितना हुआ और किस चीज का नुकसान हुआ?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पाकिस्तान ने 7 मई को तीन फ्रांसीसी मूल के राफेल सहित छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया था, जिसे सीडीएस चौहान ने "बिल्कुल गलत" करार दिया था. इस बीच 10 जून को 'वायु शक्ति के परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान-भारत हवाई युद्ध का विश्लेषण और इंडोनेशिया की पूर्वानुमानात्मक रणनीति' विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ था. इस सेमिनार बोलते हुए कैप्टन कुमार ने कहा कि वह सहमत नहीं हो सकते कि हमने इतने सारे विमान खो दिए, लेकिन 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले के दौरान भारतीय वायुसेना ने कुछ लड़ाकू विमान खो दिए, क्योंकि राजनीतिक नेतृत्व ने सेना को आदेश दिया था कि सीमा पार किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान या हवाई सुरक्षा पर हमला नहीं किया जाएगा.'

कैप्टन शिव कुमार जो नौसेना के कर्नल रैंक के अधिकारी हैं का बयान 31 मई को सिंगापुर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान द्वारा भारतीय वायुसेना के शुरुआती नुकसान की स्वीकारोक्ति के बाद दिया था, लेकिन उन्होंने मार गिराए गए लड़ाकू विमानों की सही संख्या नहीं बताई.

मोदी सरकार ने देश को गुमराह किया- कांग्रेस

अब कांग्रेस ने 29 जून को इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अताशे कैप्टन शिव कुमार की कथित टिप्पणियों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर देश को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा, “हाल ही में इंडोनेशिया के एक सेमिनार में भारतीय नौसेना के कैप्टर शिव कुमार ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने 7 मई, 2025 की रात पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए अपने लड़ाकू विमान खो दिए थे.”

कांग्रेस ने सवाल पूछते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में विशेष सत्र की मांग को क्यों खारिज कर रहे हैं? वह विपक्ष को भरोसे में लेने के लिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने से क्यों इनकार कर रहे हैं?”

बयान का गलत मतलब निकाला गया- भारतीय दूतावास

इस मसले पर कांग्रेस के रुख सामने आने के बाद कैप्टन शिव कुमार की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर इंडोनेशिया स्थित भारतीय दूतावास ने 29 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कहा, “सेमिनार के दौरान रक्षा अताशे कैप्टन शिव कुमार ने जो टिप्पणी की थी, मीडिया में उस टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया है. यह वास्तविक सच्चाई से बिल्कुल अलग है.”

भारतीय दूतावास ने साफ किया है कि, “सेमिनार में अधिकारी की ओर से बताया गया था कि भारतीय सेना एक नागरिक राजनीतिक नेतृत्व के तहत काम करती है, जो कि हमारे कई पड़ोसी देशों के तरीकों से बिल्कुल अलग है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के सभी बुनियादी ढांचों को तबाह करने के लिए किया था और भारत की यह सैन्य कार्रवाई उकसाने वाली नहीं थी.”

अगला लेख