Begin typing your search...

ना स्क्रीन, ना इंटरनेट, फिर भी चलाएं फोन! बस 1700 में मिल रहा है Methaphone

बिना स्क्रीन और इंटरनेट के भी फोन चलाना मुमकिन है. सुनने में अजीब लगे, लेकिन ये हकीकत है. अमेरिका में Methaphone आया है, जो फोन की लत से परेशान लोगों के लिए फायदेमंद है. सबसे अच्छी बात कि यह फोन सिर्फ 1700 रुपये में मिल रहा है.

ना स्क्रीन, ना इंटरनेट, फिर भी चलाएं फोन! बस 1700 में मिल रहा है Methaphone
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 May 2025 6:02 PM IST

ना स्क्रीन, ना इंटरनेट, फिर भी चलाएं फोन! बस 1700 में मिल रहा है Methaphoneआज के समय में स्मार्टफोन ही हमारी दुनिया बन चुका है. हम दिन भर फोन की स्क्रीन पर स्क्रॉल करते रहते हैं. यह एक गलत आदत है, जिससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल है, लेकिन क्या हो अगर कोई ऐसी चीज़ हो, जो हमें इस आदत से बाहर निकलने में मदद करें?

बिना स्क्रीन और इंटरनेट के भी आप फोन चला सकते हैं. शायद आपको यह जानकर हैरानी हो, लेकिन यह सच है. अमेरिका में Methaphone नाम का एक नया स्टार्टअप शुरू हुआ है, जिसने इस परेशानी का एक अनोखा और मजेदार हल निकाला है. चलिए जानते हैं कैसा दिखता है यह फोन और इसकी खासियत क्या है.

क्या है Methaphone?

Methaphone एक बहुत ही नॉर्मल लेकिन खास डिवाइस है. यह देखने और पकड़ने में बिलकुल स्मार्टफोन जैसा लगता है, लेकिन इसमें कोई स्क्रीन, ऐप या इंटरनेट नहीं होता है. इसकी सतह चिकनी और खाली होती है, जिससे ऐसा महसूस होता है जैसे आप असली फोन पर स्क्रॉल कर रहे हैं. इसकी कीमत सिर्फ $20 (करीब 1700 रुपये) है. यानी सस्ता और अच्छा भी.

वायरल हुआ फोन का वीडियो

Methaphone के बारे में लोगों को तब पता चला जब इस फोन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला ट्रांसपेरेंट कांच के टुकड़े पर स्क्रॉल करती नज़र आई. बहुत से लोगों को लगा कि यह कोई नया नोकिया फोन है. सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गईं. बाद में गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट में साफ हुआ कि वह कोई नया फोन नहीं, बल्कि यही Methaphone है. एक ऐसा ट्रांसपेरेंट ऐक्रेलिक स्लैब, जो स्मार्टफोन जैसा दिखता है लेकिन सिर्फ आदत सुधारने के लिए बनाया गया है.

कैसे करता है ये डिवाइस मदद?

Methaphone खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो बार-बार फोन चेक करने की आदत से परेशान हैं. यह डिवाइस हाथ में लेने और चलाने में स्मार्टफोन जैसा लगता है, लेकिन इसमें कोई टेक्नोलॉजी नहीं होती है. आप इसे तब इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपको फोन उठाने की इच्छा हो. यह एक तरह से आपके मन को शांत करने और स्क्रॉल करने की लत को धीरे-धीरे कम करने में मदद कर सकता है.

काम की खबर
अगला लेख