Begin typing your search...

क्या है 'Revenge Porn'? डोनाल्ड ट्रम्प ने कानून बनाने का किया एलान, क्‍या पड़ेगा असर

What Is Revenge Porn: अमेरिका में नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा के लिए डोनाल्ड ट्रम्प नया कानून बनाने वाले हैं. ट्रम्प ने रिवेंज पोर्न बिल पर साइन किया है. 'टेक इट डाउन एक्ट' किसी की परमिशन के प्राइवेट फोटो पब्लिश करने धमकी देने को गैरकानूनी माना जाएगा, जिसमें AI से बनाए गए डीपफेक्स भी शामिल हैं. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी हो सकती है.

क्या है Revenge Porn? डोनाल्ड ट्रम्प ने कानून बनाने का किया एलान, क्‍या पड़ेगा असर
X
( Image Source:  @CP24 )

What Is Revenge Porn: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रम्प आए दिन नए नियम लागू कर रहे हैं. अब यूएस में नया कानून रिवेंज पोर्न बनने वाला है. इस संबंध में सोमवार (19 मई) को ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प ने एक विधेयक पर साइन किया है. इस कानून के तहत किसी व्यक्ति की सहमति के बिना प्राइवेट फोटो, वीडियो या रिवेंज पोर्न को शेयर करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रिवेंज पोर्न बिल को पास करवाने के लिए मेलेनिया ट्रम्प ने मार्च में सीनेट के सदस्यों से मुलाकात की थी. विपक्ष ने भी बिल पर तब सहमति जताई थी. वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि फर्स्ट लेडी मेलेनिया बिल पास कराने में अहम भूमिका निभाई है.

क्या है रिवेंज पोर्न?

रिवेंज पोर्न यानी 'टेक इट डाउन एक्ट' किसी की परमिशन के प्राइवेट फोटो पब्लिश करने धमकी देने को गैरकानूनी माना जाएगा, जिसमें AI से बनाए गए डीपफेक्स भी शामिल हैं. इसके तहत वेबसाइट्स और सोशल मीडिया कंपनियों को पीड़ित की शिकायत मिलने के 48 घंटे के अंदर ऐसी सामग्री हटानी होगी. साथ ही उन्हें फेक कंटेंट को भी डिलीट करने के लिए कदम उठाने होंगे. कई राज्यों ने पहले ही यौन सामग्री वाले डीपफेक्स या रिवेंज पोर्न के प्रसार पर पाबंदी लगा दी है.

इस कानून के बारे में बताते हुए मेलानिया ने कहा था कि यह देखना दिल तोड़ देने वाला है कि खासकर लड़कियों के साथ क्या होता है जब वे ऐसी सामग्री फैलाने वालों की शिकार होती हैं.

क्यों जरूरी है यह कानून?

  • दुनिया भर में AI की मदद से लोगों के डीपफेक वीडियो और फोटो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं. उनका अपराधों को अंजाम देने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
  • डीपफेक में महिलाओं की डिजिटल रूप से न्यूड तस्वीरें भी शामिल हैं. कई एक्ट्रेस इसका शिकार हुई हैं, जो उनकी इमेज को खराब करता है.
  • अमेरिका के कई स्कूलों में भी AI पोर्न घोटाले सामने आए हैं, जहां सैकड़ों युवकों को उनके अपने साथी निशाना बना रहे हैं.
  • फेक फोटो, वीडियो, धमकी, और ब्लैकमेल का कारण बन सकती हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं.
  • यह बिल AI-जनित डीपफेक्स और बिना अनुमति के इमेज खराब करने से रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
वर्ल्‍ड न्‍यूजडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख