'मेरे साथ तुम सात कदम चलो, फिर गोली मार देना'; आखिर क्यों पाक महिला को उतारा मौत के घाट? अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी
पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत से सामने आया एक दिल दहला देने वाला मामला देशभर में गुस्से और शोक की लहर दौड़ा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि एक युवक और युवती को कथित 'गैरकानूनी रिश्ते' के आरोप में दर्जनों हथियारबंद लोग रेगिस्तानी इलाके में ले जाते हैं और सरेआम गोलियों से भून देते हैं. इस वीभत्स ऑनर किलिंग की घटना में युवती का भाई भी शामिल था.

पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत से सामने आया एक दिल दहला देने वाला मामला देशभर में गुस्से और शोक की लहर दौड़ा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि एक युवक और युवती को कथित 'गैरकानूनी रिश्ते' के आरोप में दर्जनों हथियारबंद लोग रेगिस्तानी इलाके में ले जाते हैं और सरेआम गोलियों से भून देते हैं. इस वीभत्स ऑनर किलिंग की घटना में युवती का भाई भी शामिल था.
यह घटना जून महीने की बताई जा रही है, जिसे ईद-उल-अज़हा से तीन दिन पहले बलोचिस्तान के डगारी क्षेत्र के संजीदी इलाके में अंजाम दिया गया. वीडियो 20 जुलाई को सामने आया, जिसने पूरे पाकिस्तान में खलबली मचा दी. अब इस मामले में प्रमुख जनजातीय नेता सरदार शेरबाज़ सतकज़ई समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसे सामने आया 'कुरबानी' का वीडियो?
वायरल वीडियो में देखा गया कि पथानी सूट और पगड़ी पहने करीब दर्जनभर लोग पिकअप ट्रकों में सवार होकर एक जोड़े को सुनसान रेगिस्तानी इलाके में ले जाते हैं। जब सभी लोग नीचे उतरते हैं, तो उनके हाथों में ऑटोमैटिक राइफलें और पिस्तौल होती हैं. युवक और युवती को आगे चलने को मजबूर किया जाता है और कुछ ही देर बाद गोलियों की आवाज़ गूंजती है, दोनों को बेहद करीब से गोली मार दी जाती है.
"सात कदम चलो, फिर मार देना'
वीडियो में बानो बीबी को कुरान हाथ में पकड़े ब्राहवी भाषा में कहते सुना गया कि मेरे साथ सात कदम चलो, फिर तुम मुझे गोली मार देना, इसके बाद उसने यह भी कहा, 'तुम्हें सिर्फ गोली मारने की इजाज़त है, इससे ज्यादा कुछ नहीं, उनके इन शब्दों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह अंत तक अपने सम्मान के लिए जूझती रही.
'इंसाफ' के नाम पर हत्या का आदेश
एफआईआर के अनुसार, डगारी क्षेत्र के मशहूर जनजातीय नेता सरदार शेरबाज़ सतकज़ई ने इन दोनों को 'कारो-कारी' (गैरकानूनी संबंध) का दोषी ठहराया और सरेआम गोली मारने का फरमान सुनाया. इस 'इंसाफ' में युवती का भाई भी शामिल था जिसने खुद अपनी बहन पर गोली चलाई.
13 आरोपी गिरफ्तार, गंभीर अपराध शाखा को सौंपी गई जांच
वीडियो के वायरल होते ही पूरे पाकिस्तान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद बलोचिस्तान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब इस केस को Serious Crimes Investigation Wing (SCIW) को सौंप दिया गया है और SP स्तर के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी दोषियों पर मुकदमा चलाया जाए. राज्य पीड़ितों के साथ खड़ा है.
महिलाओं की शिक्षा नहीं, लेकिन 'सम्मान' के नाम पर हत्या मंजूर!
बलोचिस्तान की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर इंजीनियर आयशा जहरी ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा कि 'जो कबीलें लड़कियों के लिए स्कूल नहीं बना सकते, वो उन्हें 'इज्जत' के नाम पर दफनाने में देर नहीं करते, UK स्थित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की कार्यकर्ता इमाम जमील ने इस हत्या को "ठंडे खून से किया गया कत्ल" बताया और कहा कि संस्कृति कभी भी क्रूरता का बहाना नहीं बन सकती.
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग: एक अंतहीन त्रासदी
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की घटनाएं आम हैं, खासकर बलोचिस्तान और पंजाब जैसे प्रांतों में, 2024 में अब तक 405 मामलों की रिपोर्ट हुई, जिनमें 335 महिलाएं और 119 पुरुष शामिल थे. केवल बलोचिस्तान में ही 32 हत्याएं रिकॉर्ड हुईं, लेकिन सिर्फ एक मामले में सजा दी गई. ह्यूमन राइट्स कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने एक बयान में कहा कि ऐसे कृत्य मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, और यह शर्मनाक है कि आज भी ऐसी हत्याएं हो रही हैं.