मेरा जिस्म और मेरी... ये है दुनिया की सबसे बड़ी होंठ वाली महिला, New Look को लेकर हैरान कर देने वाला किया दावा
बुल्गारिया की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रिया इवानोवा, जिन्हें ‘दुनिया की सबसे बड़ी होंठों वाली महिला’ कहा जाता है, एक बार फिर वायरल हो गई हैं. एंड्रिया ने हाल ही में अपनी बिफोर-एंड-आफ्टर ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में हैं. अब तक वह होंठ, गाल और ठुड्डी की सर्जरी पर 22 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी हैं.

बुल्गारिया की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रिया इवानोवा एक बार फिर से इंटरनेट पर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके 'बिफोर एंड आफ्टर' लुक की चौंकाने वाली तुलना है. एक दौर में नर्सिंग असिस्टेंट रहीं एंड्रिया की सादगी भरी मुस्कान और प्राकृतिक सुंदरता अब उनके प्लैटिनम ब्लोंड बालों, ब्लीच की हुई भौहों, बेहद मोटे होंठों और डॉल-जैसे लुक में तब्दील हो चुकी है.
28 वर्षीय एंड्रिया इवानोवा का कहना है कि उन्होंने अब तक अपनी शारीरिक रूपरेखा को 'एक्सैजरेटेड ब्यूटी' में बदलने के लिए 27,000 डॉलर (लगभग ₹22.5 लाख) से ज्यादा खर्च किए हैं. इसमें केवल लिप फिलर ही नहीं बल्कि चिन, जॉ लाइन और चीकबोन्स में हायालूरोनिक एसिड इंजेक्शन और 600cc ब्रेस्ट इम्प्लांट भी शामिल हैं.
'मुझे भव्यता पसंद है, सादगी नहीं'
एंड्रिया कहती हैं, “मुझे अत्यधिक चीजें पसंद हैं जैसे बड़े होंठ, भरपूर फिलर वाला चेहरा, भारी और हटके मेकअप. उनका यह एक्सट्रीम ट्रांसफॉर्मेशन अब उनकी पहचान बन चुका है. सोशल मीडिया पर जब उनके पुराने और मौजूदा लुक की तस्वीरें साथ में शेयर हुईं, तो लोगों का रिएक्शन देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनकी बदली हुई सूरत ने कितने लोगों को हैरान कर दिया.
'नेचुरल ब्यूटी मुझे बोरिंग लगती है'
एंड्रिया बेझिझक कहती हैं, “मुझे साधारण लुक पसंद नहीं, नेचुरल ब्यूटी मेरे लिए बोरिंग है. इसलिए मैंने अपनी सूरत को पूरी तरह बदलने का फैसला लिया. उनके इस खुले विचार को लेकर जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट करते हैं, वहीं कई लोग आलोचना भी करते हैं. इतना कुछ करवाने के बावजूद एंड्रिया का कहना है कि उन्हें मेडिकल एक्सपर्ट्स की आलोचना भी झेलनी पड़ी है. कई डॉक्टर अब उन्हें और लिप इंजेक्शन देने से मना कर चुके हैं. लेकिन एंड्रिया की जिद अपने सौंदर्य लक्ष्य को लेकर अडिग है.
'मुझे देखकर अब दोस्त हैरान नहीं होते'
एंड्रिया कहती हैं, “मेरे दोस्तों को मेरे बड़े होंठ देखकर कोई फर्क नहीं पड़ता. वे मेरे साथ बाहर घूमने में हिचकते नहीं हैं. अब तो वे मुझे ऐसे ही देखने के आदी हो गए हैं और किसी को हैरानी भी नहीं होती, हालांकि एंड्रिया स्वीकार करती हैं कि उनके परिवार में सभी उनके इस रूप को लेकर सहज नहीं हैं. 'मेरे माता-पिता और दादा-दादी कहते हैं कि मेरे होंठ बहुत बड़े हो गए हैं और मैं उन्हें डरावनी लगती हूं. लेकिन मैं उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती. मैं एक वयस्क हूं और अपने शरीर के साथ क्या करना है, यह मेरा फैसला है.