हूतियों के हमले से भड़के नेतन्याहू, मिसाइल अटैक के लिए भारी कीमत चुकाने की दी चेतावनी
हूती विद्रोहियों ने सुबह इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. इसे लेकर पीएण बेंजामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को कड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.

Benjamin Netanyahu: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने एक्शन मोड में पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने यमन में ईरान समर्थित हूतियों को मिलाइल हमले के लिए भारी कीमत चुकाने का दावा किया है. मिसाइल को गिराने के कई प्रयासों में इज़रायली वायु रक्षा विफल रही. आसमान में हुए विस्फोटों ने मध्य इज़रायल के कई समुदायों में रेड अलर्ट सायरन बजा दिया. कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन मोदीन में एक ट्रेन स्टेशन पर छर्रे गिरे.
कैबिनेट बैठक में नेतन्याहू ने कहा, 'हम ईरान की दुष्ट धुरी के खिलाफ़ एक बहु-क्षेत्रीय अभियान में हैं. ईरान हमें नष्ट करने का प्रयास कर रहा है.' नेतन्याहू ने कहा, 'आज सुबह हूतियों ने यमन से हमारे क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल लॉन्च की. उन्हें अब तक पता चल जाना चाहिए था कि हमें नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास के लिए हमें भारी कीमत चुकानी पड़ती है. जिन लोगों को इस मामले में याद दिलाने की ज़रूरत है, उन्हें हुदैदाह पोर्ट पर आने के लिए आमंत्रित किया जाता है.'
हूतियों ने ली हमले की जिम्मेदारी
मैगन डेविड एडोम ने कहा कि हूतियों मिसाइल हमले में संरक्षित क्षेत्रों में जाते समय छह लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. हूतियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने तेल अवीव पर एक हाइपरसोनिक मिसाइल दागी हैं. यह हमला 20 जुलाई के बाद पहला था, जब इज़राइल ने तेल अवीव पर ड्रोन हमले का जवाब देते हुए यमन के लाल सागर बंदरगाह अल हुदायदा पर हमला किया था. इज़राइल के हमले ने हथियार भंडारण सुविधाओं, एक बिजली उत्पादन स्टेशन और तेल रिफाइनरी और भंडारण स्थल को नष्ट कर दिया.
इजराइल वायु रक्षा प्रणाली हुआ असफल
इजराइल टाइम्स के मुताबिक, हूती अधिकारी नस्र अल-दीन आमेर ने कहा कि इस अटैक से पता चल गया कि इजराइल का कवच प्रणाली पूरी तरह से हवाई हमले के लिए खुला था. वहीं, इसके बाद इजराइली सुरक्षा एजेंसी यह पता करने में लगा है कि मिसाइल को प्रवेश से पहले क्यों नहीं रोका जा सका? सुरक्षा एजेंसी ने एक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की पहचान की है. ये मिसाइल सुनसान इलाके में गिरी थी.