भूकंप से बर्बाद हुए म्यांमार और बैंकॉक! भीषण तबाही की तस्वीरें और वीडियो देख हिल जाएंगे
भारत से सटा म्यांमार शुक्रवार को भूकंप के जबरदस्त झटकों से दहल उठा. 7.7 की तीव्रता वाले इस भूकंप से भारी तबाही की आशंका है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट हैं जिनमें इस तबाही के मंजर को देखा जा सकता है. उधर बैंकॉक में भी इस भूकंप ने कहर बरपाया है.

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद मची तबाही की जैसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, उसे देखकर कोई भी विचलीत हो सकता है. हालांकि इतनी जल्दी बर्बादी का पूरा अनुमान लगा पाना मुश्किल है लेकिन जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं, उन्हें देखकर लगता है कि इसमें बड़ी संख्या में लोगों की जानें भी गई होंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे पुल और इमारतें गिर गईं, ऊंची इमारतें हिलने लगीं. एक वीडियो में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत पूरी तरह गिरते हुए दिखी. इस हादसे में कम से कम 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
यह भूकंप शुक्रवार दोपहर 12:50 बजे म्यांमार के सगाइंग शहर से 18 किलोमीटर दूर आया. इसके झटके बैंकॉक और दक्षिण-पश्चिमी चीन तक महसूस किए गए.
एक पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे भूकंप के बाद नदी पर बना पुल धराशायी हो गया.
भूकंप के बाद बाचवकर्मियों को जद्दोजहद करते देखा जा सकता है. साथ ही सड़कों पर पड़ी दरारों को भी साफ देखा जा सकता है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मांडले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भूकंप के दौरान लोग विमान के पास जमीन पर इकट्ठे होकर, उड़ान भरने से ठीक पहले, आए भीषण भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे थे.