इस्कॉन मंदिरों में लगाई आग, मूर्तियां जलकर खाक; बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं पर अत्याचार
Iskcon Temples Burnt In Dhaka: इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि शनिवार को तड़के एक मंदिर में आग दी गई. इससे भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियां जलकर खाक हो गईं. इसके साथ ही, इस्कॉन के एक सेंटर को भी निशाना बनाया गया

Iskcon Temples Burnt In Dhaka : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है. लगातार मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला राजधानी ढाका का है, जहां मंदिरों में आग लगा दी गई. इससे मूर्तियां जलकर खाक हो गईं.
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि शनिवार को तड़के एक मंदिर में आग लगा दी गई. इससे भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियां जलकर खाक हो गईं. इसके साथ ही, इस्कॉन के एक सेंटर को भी निशाना बनाया गया.
'हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से हम बेहद दुखी हैं'
राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से हम बेहद दुखी हैं. सुबह 2 बजे से 3 बजे के बीच ही मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आने लगीं. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने ढाका के इस्कॉन नामहाट सेंटर में आग लगा दी, जिससे श्रीलक्ष्मीनारायण की मूर्ति जल गई.
पेट्रोल डालकर मंदिरों में लगाई आग
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष के मुताबिक, उपद्रवियों ने राधाकृष्ण और महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कई जगह इस्कॉन के केंद्रों और मंदिरों को जबरन बंद करवा दिया गया. उन्होंने बांग्लादेश के इस्कॉन पुजारियों को सलाह दी थी कि वे तिलक लगाना, भगवा वस्त्र पहनना और तुलसी की माला छिपाकर रखें.
बता दें कि चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद से हिंदुओं में काफी आक्रोश है. भारत में कई जगहों पर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. भारत ने इस बारे में अपनी चिंताओं से बांग्लादेश को अवगत भी कराया, लेकिन उसने इन चिंताओं को प्रोपेगेंडा बताया. उसने दावा किया कि जितना मीडिया में दिखाया जा रहा है, उतना सही नहीं है.