Begin typing your search...

प्रार्थना के बीच मिशिगन चर्च में जमकर फायरिंग, कोई सीट के नीचे तो कोई कहीं भागता दिखा; Video देख कांप जाएगी रूह

अमेरिका के मिशिगन राज्य के उपनगरीय डिट्रॉइट स्थित क्रॉसपॉइंट कम्युनिटी चर्च में रविवार को चल रही प्रार्थना सभा उस समय खौफनाक हो गई जब एक बंदूकधारी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमले में चर्च के एक सुरक्षाकर्मी को गोली लगी, लेकिन घायल होते हुए भी उसने साहस दिखाते हुए हमलावर को गोली मार दी और जान बचाई.

प्रार्थना के बीच मिशिगन चर्च में जमकर फायरिंग, कोई सीट के नीचे तो कोई कहीं भागता दिखा; Video देख कांप जाएगी रूह
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 22 Jun 2025 11:51 PM

अमेरिका के मिशिगन राज्य के डेट्रॉइट के पास स्थित एक चर्च में रविवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक हमलावर ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं. यह घटना वेन शहर के Crosspointe Community Church में सुबह 11 बजे के करीब हुई, जब करीब 150 लोग, including बच्चे प्रार्थना सभा में मौजूद थे.

गनीमत रही कि चर्च का एक सुरक्षाकर्मी, जो खुद हमले में घायल हो चुका था, ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए हमलावर को गोली मार दी और मौके पर ही ढेर कर दिया. स्थानीय पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने पुष्टि की है कि अगर सुरक्षाकर्मी ने तत्काल कार्रवाई नहीं की होती, तो यह हमला कहीं ज़्यादा जानलेवा साबित हो सकता था.

कैसे हुआ हमला: तालियों के बीच आई चीख, और फिर गूंजीं गोलियां

एक वायरल वीडियो में देखा गया कि चर्च के भीतर शांति से चल रही सभा के बीच अचानक पिछली सीटों से एक चीख सुनाई देती है. फिर चंद सेकेंड में अफरातफरी मच जाती है. लोग अपनी सीटों के नीचे छिपते हैं, बच्चे रोते हैं और कुछ लोग बाहर की ओर दौड़ते हैं.

पादरी बॉबी केली जूनियर ने The Detroit News से बताया कि, “हमलावर ने जैसे ही गोलियां चलाईं, एक चर्च सदस्य ने अपनी गाड़ी से उसे टक्कर मार दी, जिससे वह कुछ पलों के लिए अचेत हो गया. इसी बीच, पहले से घायल सुरक्षाकर्मी ने मौके का फायदा उठाकर जवाबी फायरिंग की और हमलावर को मार गिराया.

हमलावर की पहचान और मकसद अभी साफ नहीं

फिलहाल हमलावर की पहचान उजागर नहीं की गई है और न ही उसके हमले के पीछे की मंशा का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. हालांकि, चर्च प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षाकर्मी की बहादुरी ने निश्चित तौर पर एक बड़े हादसे को टाल दिया. पुलिस के मुताबिक, घायल सुरक्षाकर्मी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है। सौभाग्य से, गोलीबारी में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

अगला लेख