META ने मांगी Instagram एरर पर मांगी माफी, सेंसटिव और हिंसक कंटेंट से परेशान यूजर्स
गुरुवार कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स का दावा था कि उनकी इंस्टा फीड में हिंसक और सेंसटिव फीड लगातार आ रही थी. जिससे कई यूजर्स प्रभावित हुए. हालांकि अब मेटा ने इंस्टाग्राम के इस एरर पर माफी मांग ली है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि हम ऐसे कंटेंट का समर्थन नहीं करते लेकिन आपसे माफी मांगते है.

मेटा ने गुरुवार को उस एरर के लिए माफी मांगी जिसके कारण कई इंस्टाग्राम यूजर्स के रील्स फ़ीड हिंसक और ग्राफिक वीडियो से भर गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि उसने इस मुद्दे को सुलझा लिया है. दरअसल कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स का दावा था कि सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल स्विच ऑफ करने के बावजूद उनकी इंस्टा फीड पर वॉयलेंस और सेंसटिव फीड आ रहे थे.
हालांकि अब अपने इस एरर के लिए मेटा ने माफी मांग ली लेकिन इस एरर को लेकर कोई ठोस कारण नहीं बताया है. मेटा के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, 'हमने एक एरर ठीक कर दिया है जिसके कारण कुछ इंस्टा यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम फीड में वॉयलेंस और सेंसटिव फीड का सामना करना पड़ा. हम ऐसी फीड का समर्थन नहीं करते हैं और इसके लिए अपने यूजर्स से माफी मांगते हैं.'
तीन अरब से ज्यादा हैं यूजर्स
मेटा हाल ही में ट्रोलर्स के घेरे में आ गया था जब उसने अपने ऑनरशिप वाले तीन प्लेटफार्मों - फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स - पर अपने यूएस फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम को रद्द करने का फैसला लिया था. दुनिया भर में इन प्लेटफार्मों पर कुल मिलाकर तीन अरब से अधिक यूजर्स हैं. बता दें कि दुनिया भर में हर महीने 2 बिलियन लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और सबसे इंस्टा के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं.
क्या है NSFW
हालांकि अब इंस्टाग्राम को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की है. जिनका दावा है कि आजकल उनकी इंस्टा फीड हिंसक और NSFW (Not Safe For Work) कंटेंट से भर गई है. खून खराबे सेंसटिव कंटेंट से परेशान कुछ यूजर्स ने ऐसी वीडियो के खिलाफ रिपोर्ट की हैं. जैसा कि इंस्टाग्राम की पॉलिसी के मुताबिक, NSFW अश्लील कंटेंट की परमिशन नहीं देता है. इंस्टाग्राम पर अश्लील, न्यूडिटी या किसी तरह की वायलेंट और नफरत फैलाने वाले कंटेंट को पोस्ट करना या शेयर करना प्लेटफॉर्म की कम्युनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ होता है.