US में मौत से जूझ रही भारत की बिटिया, बेटी नीलम के पास जाने के लिए क्या माता- पिता को मिलेगा मेडिकल इमरजेंसी वीजा?
अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय छात्र नीलम शिंदे जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. यहां भारत में नीलम का परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है. लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली. पिछले 10 दिनों से वीजा ऑफिस के चक्कर लगाने के बावजूद भी कुछ हल नहीं निकल पा रहा है. नीलम के पिता ने सरकार से मदद करने का अपील की है.

अमेरिका में भारतीय छात्र नीलम शिंदे सड़क हादसे का शिकार हो गई. परिवार को जैसे ही बेटी के एक्सीडेंट की खबर मिली उसी समय से परिवार बेटी के पास पहुंचने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार फिलहाल नीलम कैलिफोर्निया के अस्पताल में भर्ती हैं और कोमा में हैं. बेटी तक पहुंचने के लिए परिवार को इसलिए मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि उन्हें वीजा नहीं मिल पा रहा.
इसी कड़ी में परिवार ने सरकार से वीजा दिलवाने की मांग की है. परिवार का अमेरिका पहुंचना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि नीलम का ऑपरेशन होना है और इसके लिए परिवार की परमिशन की जरूरत है. कैलिफॉर्निया में नीलम हायर स्टडीज के लिए पहुंची थी. लेकिन इस हादसे का शिकार हो गईं. पिता सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
सरकार से नहीं मिल रही कोई मदद
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए नीलम के पिता ने जानकारी दी और कहा कि उन्हें अपनी बेटी तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई के वीजा ऑफिस भी हम लोग गए लेकिन किसी ने त्वरित कार्रवाई कर वीजा देने की अपील को इग्नोर किया. वीजा ऑफिस ने उन्हें चले जाने को कहा अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो पुलिस ले जाएगी. इसपर पिता का कहना है कि मैं सरकार से अपील करता हूं वीजा में मदद करें ताकी बेटी से मिल सकूं.
हिरासत में लिया गया आरोपी
भारतीय छात्र को टक्कर मारने के बाद आरोपी वहां से भाग निकलने में कामयाब हुआ था. लेकिन स्थानिय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की जिसके कारण आरोपी को हिरासत में लिया गया. क्योंकि पीड़िता के परिवार से मौके पर कोई मौजूद नहीं है इसलिए स्थानिय पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
NCP नेता ने की अपील
इस मामले पर एनसीपी नेता सुप्रीया सुले ने विदेश मंत्री को टैग मारते हुए शिंदे परिवार की मदद करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीलम के परिवार को उससे मिलने की जरूरत है. वीजा के लिए आवेदन किया है. लेकिन उन्हें सरकार की मदद की आवश्यकता है.