Begin typing your search...

हर कदम पर हमदर्द रही मेलानिया, ट्रम्प के साथ वो पहली मुलाकात, फेमस मॉडल से प्रथम महिला तक का सफर

Melania Trump: स्लोवेनिया में जन्मी मेलानिया ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प से शादी करने से पहले एक मॉडल के तौर पर फेमस थी. प्रथम महिला के रूप में उन्होंने अपनी BE BEST पहल के माध्यम से बच्चों के कल्याण और बदमाशी विरोधी प्रयासों का समर्थन किया. उन्होंने ट्रम्प के हर अभियान में कदम मिलाकर साथ दिया है.

हर कदम पर हमदर्द रही मेलानिया, ट्रम्प के साथ वो पहली मुलाकात, फेमस मॉडल से प्रथम महिला तक का सफर
X
Melania Trump-Donald Trump
( Image Source:  ANI, Canva )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 8 Nov 2024 7:00 AM IST

Melania Trump: डोनाल्ड ट्रम्प से शादी करने से पहले मेलानिया ट्रम्प एक फेमस मॉडल थी. उनका जन्म स्लोवेनिया में हुआ था. 2017 से 2021 तक अमेरिका की प्रथम महिला के रूप में सेवा करते हुए, उन्होंने अपनी BE BEST पहल के माध्यम से बच्चों के मुद्दों पर काम किया. एक बार फिर ट्रम्प की जीत के बाद वह सुर्खियों में हैं.

मेलानिया ट्रम्प लुईसा एडम्स के बाद केवल दूसरी विदेशी मूल की पहली महिला हैं. 2024 की जीत के बाद एक फिर से वह जनवरी 2025 में भूमिका फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने काम करते हुए अमेरिका के सबसे कमजोर बच्चों और परिवारों को आवाज़ दी.

ट्रम्प की हमदर्द रही मेलानिया

डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी यात्रा हो या फिर बिजनेस का अखाड़ा मेलानिया ने हर जगह साथ निभाया है. ट्रम्प जब चुनावी अभियान पर थे, तो मेलानिया ने हर इवेंट में हिस्सा लिया था. चुनावी मैदान में मेलानिया ने ट्रम्प का समर्थन करते हुए जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए महंगाई के मुद्दे को उठाया. 2019 के चुनाव में हार के बाद भी मेलानिया ने ट्रम्प का हाथ थामे रखा. भले ही वह सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई, लेकिन उन्होंने कभी इसे लेकर कोई भी कमेंट नहीं किया.

अमेरिका से बाहर स्लोवेनिया में पली-बढ़ी मेलानिया

मेलानिया ट्रम्प का जन्म 26 अप्रैल 1970 में स्लोवेनिया के नोवो मेस्टो में हुआ था, तब स्लोवेनिया को यूगोस्लाविया के नाम से जाना जाता था. मेलानिया का जन्म और पालन-पोषण स्लोवेनिया के सेवनिका में हुआ. जब मेलानिया अपनी मां और विक्टर और अमालिजा क्नैव्स की देखरेख में रहती थीं, तब उनकी उम्र पांच साल थी और मॉडलिंग में उनका करियर शुरू हो चुका था, यह बात तब पता चली जब वह 16 साल की थीं.

मेलानिया एक साल के लिए लजुब्लजाना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने चली गईं और बाद में पश्चिमी यूरोप में मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बढ़ाया. 1996 में उन्होंने आखिरकार अपनी मातृभूमि छोड़ दी और फैशन की दुनिया में आगे की दुनिया में न्यूयॉर्क शहर चली आईं.

ट्रम्प के साथ पहली मुलाकात

अपने मॉडलिंग करियर के दौरान मेलानिया ने कई बड़े ब्रांड के लिए काम किया, साथ ही कई मैगज़ीन कवर पर भी दिखाई दीं. मेलानिया की मुलाकात 1998 में डोनाल्ड ट्रम्प से हुई. ये मुलाक़ात एक पार्टी में हुई थी और उसके तुरंत बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. 2004 में उनकी सगाई हुई और बाद में 22 जनवरी, 2005 को फ्लोरिडा के पाम बीच में डोनाल्ड ट्रंप के साथ शादी हुई. मेलानिया ट्रंप का डोनाल्ड से एक बेटा है, जिनका नाम बैरन विलियम ट्रंप है. विलियम का जन्म मार्च 2006 में हुआ था .

अमेरिका की प्रथम महिला की भूमिका में मेलानिया

मेलानिया ट्रम्प अमेरिका की प्रथम महिला होने के नाते अलग थी, क्योंकि वह लुइसा एडम्स के बाद दूसरी विदेशी मूल की प्रथम महिला थीं और संयुक्त राज्य अमेरिका में नागरिकता प्राप्त करने वाली पहली विदेशी मूल की प्रथम महिला थीं. 2018 में, उन्होंने 'बी बेस्ट' नामक अपना कार्यक्रम शुरू किया. इसमें बच्चों की भलाई और साइबरबुलिंग के खिलाफ़, साथ ही ओपिओइड से जुड़ी लत जैसे मुद्दों पर काम किया जाता है. उन्होंने इसका उपयोग स्वस्थ जीवनशैली और बच्चों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान के भाव को बढ़ावा देने के लिए किया.

अगला लेख