Begin typing your search...

कौन है Barbara Jabarika, जिसके हुस्‍न के जाल में फंस कर पकड़ा गया मेहुल चोकसी?

Who is Barbara Jabarika: भारत सरकार पीएनबी बैंक धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम से वापस लाने की तैयारी कर रही है. उसे वापस लाकर सजा दी जाएगी. वह फिलहाल बेल्जियम पुलिस की गिरफ्त में है. चोकसी ने अपनी गिरफ्तारी पर कहा कि उसे हंगेरियन महिला बारबरा जाबरिका ने अपने हनीट्रैप के जाल में फंसाकर गिरफ्तार करवाया है.

कौन है Barbara Jabarika, जिसके हुस्‍न के जाल में फंस कर पकड़ा गया मेहुल चोकसी?
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 14 April 2025 6:57 PM

Who is Barbara Jabarika: केंद्र सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चोकसी को वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है. अब बेल्जियम में औपचारिक प्रत्यर्पण की याचिका दायर की गई है. बेल्जियम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बेल्जियम पुलिस की इस कार्रवाई पर चोकसी ने आरोप लगाया कि उन्हें एक हनीट्रैप और अपहरण की साजिश के तहत फंसाया गया, जिसमें एक हंगेरियन महिला बारबरा जाबरिका शामिल थी. अब उसे भारत लाने के लिए भारत सरकार हर कोशिश कर रही है.

कौन Barbara Jabarika हैं?

बारबरा जाबरिका के लिंक्डइन प्रोफाइल पता चला कि वह बुल्गारिया की रहने वाली हैं और एक प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एजेंट हैं. उनके पास दस साल से ज्यादा का सेल्स अनुभव है. वह रियल एस्टेट और डायरेक्ट सेल्स में काम कर चुकी हैं. चोकसी की पत्नी प्रीति ने भी NDTV से कहा कि बारबरा और चोकसी की मुलाकात 2020 में हुई थी. यह सब एक सोची-समझी हनीट्रैप साजिश थी. हालांकि बारबरा ने इन सभी आरोपों को नकार दिया

बाबरा ने कहा, वह चोकसी की गर्लफ्रेंड नहीं थी और इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है. वह खुद का बिजनेस चलाती है, और उसे न तो चोकसी के पैसों की जरूरत है, न होटल बुकिंग की, न नकली गहनों की. बारबरा का दावा है कि चोकसी ने खुद को राज बताकर उससे दोस्ती की थी. उसने कहा, राज (यानी चोकसी) ने ही मुझसे बात की शुरुआत की और नंबर मांगा, यह सब उसकी पत्नी के आरोपों के बिलकुल उलट है.

2018 में किया था घोटाला

मेहुल चोकसी 2018 में भारत से भाग गया था. फिर वह एंटीगुआ और बारबुडा में जाकर छिप गया, जहां उसने इन्वेस्टमेंट के जरिए नागरिकता ली थी. कई सालों तक वह वहां छिपकर रहा, लेकिन मई 2021 में वह अचानक डोमिनिका में पकड़ा गया. उस पर आरोप था कि वह अवैध तरीके से डोमिनिका में घुसा था.

कब से जुड़ा बारबरा के साथ नाम?

चोकसी का दावा है कि उसे अपहरण कर एंटीगुआ से डोमिनिका ले जाया गया और इस पूरे प्लान में बारबरा भी शामिल थी. उसने कहा कि बारबरा ने दोस्ती का नाटक किया और डिनर पर बुलाकर उसे फंसा लिया, जहां कुछ लोगों ने उस पर हमला किया और जबरदस्ती एक नाव में डालकर ले गए. इस मामले पर पूर्व राजनयिक केपी फैबियन का कहना है कि चोकसी का भारत प्रत्यर्पण आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत चोकसी को वापस लाने की कोशिश कर सकता है, लेकिन अंतिम फैसला बेल्जियम की सरकार के हाथ में होगा.

बेल्जियम सरकार का बयान

चोकसी को वापस भारत भेजने के मामले में बेल्जियम का बयान सामने आया है. बेल्जियम सरकार ने बताया है कि मेहुल चोकसी को वहां कानूनी सलाह लेने की पूरी सुविधा दी गई है. भारतीय अधिकारियों ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए जरूरी सारे दस्तावेज बेल्जियम को सौंप दिए हैं, जिनमें मुंबई की अदालत का गिरफ्तारी वारंट भी शामिल है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख