बीयर की कैन पर दिखी महात्मा गांधी की तस्वीर, इंडियन्स बोले- PM मोदी पुतिन से बात कीजिए; VIDEO वायरल
रूस से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. जिसपर अब बहस छिड़ी है. दरअसल वीडियो में एक व्यक्ति के हाथों बीयर की कैन दिखाई देती है. उस कैन पर गांधी जी की तस्वीर और सिग्नेचर छपे हुए है. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को ये कहते सुना गया कि एक हमारा देश जिन्होंने इन्हें करेंसी पर छपवाया है और इन्होंने यहां बीयर की कैन पर छपाया है.

रूस से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स के हाथों में बीयर की कैन दिखाई दे रही है. अब अगर ये आम बीयर की कैन होती तो शायद इतना बवाल नहीं मचता लेकिन इस बीयर की कैन में महात्मा गांधी की तस्वीर छपी हुई थी. वीडियो अपलोड करने वाले ने भी इसी मकसद से वीडियो बनाई कि रूस की कई दुकानों पर ऐसी बीयर के कैन बिक रहे हैं.
वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रहा है. जिस व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड किया उसे कहते सुना गया कि हम इधर अपनी करेंसी पर रख रहे हैं और यहां ये लोग मात्मा गांधी के नाम पर बीयर बेच रहे हैं. इस कैन को बनाने वाली रिवोर्ट ब्रांड कंपनी है. इसकी पैकेजिंग पर गांधी जी तस्वीर और सिग्नेचर दिखाई दिए.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वायरल वीडियो पर अब एक बहस छिड़ी है. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपना गुस्सा जताया है. यहां तक की कई प्लेटफॉर्म्स पर तो #RespectGandhi जी के भी टैग्स चलना चालू हो गए हैं. ताकी यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे कई लोगों का कहना है कि यह भारत का अपमान है और इस ब्रांड पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.
PM मोदी से हो रही मांग
वहीं एक्स यूजर ने पीएम मोदी को इस मामले में दखल देने को कहा. उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने पीएम मोदी ये मुद्दा उठाएं. कई लोग हैं जिन्होंने पीएम से इस मामले पर हस्तक्षेप करने को कहा है. यहां तक की कंपनी के खिलाफ में कार्रवाई की मांग की गई है. इसी तरह एक यूजर ने कहा कि अपनी पूरी जिंदगी गांधी जी हमेशा से शराब के खिलाफ रहे. ऐसे में शराब पर ही उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया जाना ये स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. इस तरह से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है. भारतीय लोगों ने कहा कि यह गांधी जी का मजाक उड़ाने जैसा है.