Begin typing your search...

ISKCON मंदिर में KFC का चिकन लेकर घुसा युवक, फिर लगा खाने; मचा बवाल- Video देख यूजर्स ने लगाई क्लास

लंदन स्थित ISKCON के गोविंदा रेस्टोरेंट में एक अफ्रीकी-ब्रिटिश व्यक्ति द्वारा फ्राइड चिकन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह रेस्टोरेंट पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी है, जहां मांस, प्याज और लहसुन भी वर्जित है. वीडियो में दिखा कि व्यक्ति KFC बॉक्स निकालकर खाना शुरू कर देता है.

ISKCON मंदिर में KFC का चिकन लेकर घुसा युवक, फिर लगा खाने; मचा बवाल- Video देख यूजर्स ने लगाई क्लास
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 July 2025 12:36 AM IST

लंदन स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के प्रसिद्ध शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट गोविंदा में एक शख्स द्वारा KFC का फ्राइड चिकन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है. यह घटना न सिर्फ धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाली मानी जा रही है, बल्कि इसे जानबूझकर किया गया एक 'हेट एक्ट' भी कहा जा रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अफ्रीकी-ब्रिटिश मूल का व्यक्ति गोविंदा रेस्टोरेंट में घुसता है और पूछता है कि क्या यह वेगन रेस्टोरेंट है. जब स्टाफ द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि यहां मांस, प्याज और लहसुन तक नहीं परोसा जाता, तो वह व्यक्ति बाहर से लाया गया KFC का चिकन बॉक्स निकालकर वहीं खाना शुरू कर देता है. इस हरकत पर वहां मौजूद ग्राहक और स्टाफ हैरान रह जाते हैं.

क्या हुआ वायरल वीडियो में?

वीडियो में वह व्यक्ति पूछता है, “Hi, is this a vegan restaurant?” स्टाफ उत्तर देती है, 'Yes.” वह फिर पूछता है, “So, there’s no meat – nothing here?” इस पर उसे बताया जाता है, “No meat. No onion. No garlic.” इसके बाद वह शख्स अपनी जेब से फ्राइड चिकन निकालता है, खाने लगता है और यहां तक कि स्टाफ और अन्य ग्राहकों को भी ऑफर करता है.

विरोध करने पर भी नहीं रुका व्यक्ति

जब एक ग्राहक उसे टोके हुए कहता है, “क्षमा करें, आप जो कर रहे हैं वह इस जगह के नियमों का उल्लंघन है, और यह उचित नहीं है.' तो वह व्यक्ति टस से मस नहीं होता. आखिरकार, सुरक्षा कर्मियों को बुलाया जाता है और उसे बाहर निकाला जाता है.

ISKCON की मर्यादा पर हमला?

गोविंदा रेस्टोरेंट ISKCON की धार्मिक विचारधारा पर आधारित एक शुद्ध शाकाहारी भोजनालय है, जहां मांस, प्याज और लहसुन तक वर्जित हैं. ऐसे स्थान पर मांसाहार लाकर खाना और उसे दूसरों को ऑफर करना, न केवल अपमानजनक बल्कि हिंदू आस्थाओं पर सीधा हमला माना जा रहा है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख