ये छोटी सी मछली ले सकती है आपकी जान, कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक है इसका जहर
क्या आपको लगता है कि सिर्फ कोबरा का जहर ही इंसान की जान ले सकता है? ऐसा बिल्कुल नहीं है. धरती पर कई ऐसे जीव हैं, जो दिखने में बेहद छोटे होते हैं, लेकिन इनके जहर की एक बूंद मौत का कारण बन सकती है.

जब भी हम जहरीले जानवरों के बारे में सोचते हैं, तो अक्सर हमारे दिमाग में कोबरा जैसे सांप, जानलेवा बिच्छू या मकड़ियां का नाम याद आता है. लेकिन सिर्फ साइज ही सब कुछ नहीं होता है. दुनिया में कुछ ऐसे भी जीव हैं, जो आपकी छोटी उंगली से भी छोटे हैं, लेकिन इनका जगह कोबरा जैसे जानवरों से 100 गुना ज़्यादा खतरनाक होता है. इनके जहर की एक बूंद इंसान की जान लेने के लिए काफी है.
100 गुना ज्यादा पावरफुल मछली
सोचिए भला छोटी सी मछली आपकी जान ले सकती है? लेकिन यह सच है. इरुकंदजी जेलीफ़िश का साइज आपकी छोटी उंगली से भी छोटा होता है. यह आस्ट्रेलिया में पाए जाने वाली ट्रांसपेरेंट फिश है, जो इरुकंदजी सिंड्रोम का कारण बन सकता है. इसके कारण दर्द और दिल का दौरा पड़ सकता है. इसका ज़हर कोबरा के ज़हर से 100 गुना ज़्यादा है.
26 लोगों की ले सकता है जान
ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस की लंबाई सिर्फ 5 से 8 इंच होती है, जो मिनटों में 26 अडल्ट लोगों को मार सकता है. यह ऑक्टोपस टेट्रोडोटॉक्सिन नाम का एक न्यूरोटॉक्सिन इंजेक्ट करता है, जिससे लकवा और रेस्पिरेटरी फेलियर हो सकता है.
डेथस्टॉकर बिच्छू
डेथस्टॉकर बिच्छू की लंबाई मात्र 2.5 इंच है. यह दुनिया के सबसे विषैले बिच्छुओं में से एक है. यह बिच्छू मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के रेगिस्तानों में पाया जाता है. इसके काटने से असहनीय दर्द, बुखार, ऐंठन और कमज़ोर व्यक्तियों की मौत हो जाती है.
ब्राज़ीलियन वांडरिंग स्पाइडर
केले के बागानों में अक्सर छिपी रहने वाली ब्राज़ीलियन वांडरिंग स्पाइडर केले के बागानों में छिपी होती है. इसे केला मकड़ी के नाम से भी जाना जाता है. भले ही यह दिखने में छोटी है, लेकिन इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, जो जानलेवा हो सकता है. इस मकड़ी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे जहरीली मकड़ी के तौर पर शामिल है. अगर इसका इलाज न किया जाए तो एक बार काटने से कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो सकती है.