Begin typing your search...

लाइव कर रहा था लेबनानी पत्रकार, स्टूडियो में आ धमका इजरायली मिसाइल, जान बचाकर भागा; देखें VIDEO

Israel attacks Lebanon: UNHCR के स्पोक्स्पर्सन मैथ्यू साल्टमार्श ने बताया कि लेबनान में पहले से ही 1.5 मिलियन से अधिक सीरियाई शरणार्थी हैं, जबकि देश के दक्षिणी भाग में 87,000 अन्य लोग हैं. हाल ही में हुई हिंसा से पहले भी लेबनान के दक्षिणी क्षेत्रों से 100,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके थे. इस हमले के दौरान लइव शो करता एक लेबनानी जर्नलिस्ट भी शिकार हो गया.

लाइव कर रहा था लेबनानी पत्रकार, स्टूडियो में आ धमका इजरायली मिसाइल, जान बचाकर भागा; देखें VIDEO
X
Image Creadit- Social Media
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Published on: 24 Sept 2024 6:40 PM

Israel attacks Lebanon: लेबनान 2006 के बाद से इजरायल के सबसे घातक हवाई हमलों के बाद खतरनाक स्थिति से जूझ रहा है. इस हमले में अब तक लेबनान में 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस हमले के दौरान का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेबनानी पत्रकार फदी बौदया पर मिसाइल से हमला होता हुआ दिखाया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लेबनानी पत्रकार अपने स्टूडियो में बैठकर लाइव शो कर रहा था. इसी दौरान एक इजरायली मिसाइल से जोड़दार हमला हुआ, जिससे उसके पीछे की खिड़कियां टूट गईं और दीवार ढह गईं. घटना के दौरान वह चिल्लाया और खुद को बचाने के लिए वह से भागा. फदी बौदया मरया इंटरनेशनल नेटवर्क के महानिदेशक के रूप में कार्य करते हैं.

हमले में 1,600 से अधिक लोग घायल

इजरायली हवाई हमलों में 1,600 से अधिक लोग घायल हुए और हजारों लोगों को दक्षिण में अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा. इजरायल ने दावा किया कि उसने अपने अभियान में लगभग 1,600 हमास के ठिकानों पर हमला किया. जिसका उद्देश्य हिजबुल्लाह के हथियारों को नष्ट करना था. हालांकि, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हमलों में अस्पताल, चिकित्सा केंद्र और एम्बुलेंस भी प्रभावित हुए.

इजरायली के हमले जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इज़रायल में दर्जनों रॉकेट दागे हैं और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. इस दौरान उत्तरी इज़रायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे हैं.

पेजर विस्फोट से भी हिला था हिज़्बुल्लाह

लेबनान में हाल में ही हिज़्बुल्लाह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए हमास के लोगों पर हमला हुआ. इसमें हिज़्बुल्लाह के इस्तेमाल किए जाने वाले हज़ारों पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट हो गया, जिसमें दो बच्चों सहित कम से कम 37 लोग मारे गए और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए. इसके लिए इजरायल पर आरोप लगाया गया, हालांकि, इज़राइल ने उन बम विस्फोटों में अपनी संलिप्तता की पुष्टि या खंडन नहीं किया है.

अगला लेख