Begin typing your search...

भारत भी कोई जगह है? भारतीय महिला की बर्थ प्लेस सुनकर हैरान हुआ कोरियन ड्राइवर; VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भारतीय महिला कोरिया में कैब ड्राइवर के साथ बातचीत करती नजर आई. दोनों के बीच अजीबोगरीब बातचीत हुई जो इस समय तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल कैब ड्राइवर को नहीं पता कि इंडिया कोई जगह है. उसने पूछा कि ये कहां हैं. भारत की कितनी पॉपुलेशन हैं.

भारत भी कोई जगह है? भारतीय महिला की बर्थ प्लेस सुनकर हैरान हुआ कोरियन ड्राइवर; VIDEO वायरल
X
( Image Source:  Social Media: Instagram )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 4 March 2025 1:40 PM IST

अगर आपसे कोई अचानक से कहे कि भारत है ही नहीं या इंडिया जैसी कोई जगह भी है उसे मालूम नहीं तो आपका क्या रिएक्शन होगा? जाहिर हैं कि आप हैरान हो जाएंगे. ऐसा ही कुछ कोरिया में रहने वाली एक भारतीय महिला के साथ हुआ. जिस समय वो कैब में सफर कर रहीं थी इस दौरान ड्राइवर ने उससे सवाल किए और पूछा कि आप कहां रहती हैं. सामने से जब जवाब मिला तो महिला हैरान हो गई.

वहीं महिला ने कैब ड्राइवर के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कमेंट में अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. खुद भारतीय महिला ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. अब तक वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. साथ ही 2 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

ड्राइवर के साथ बातचीत हुई वायरल

कोरिया में रहने वाली भारतीय पीयूषा पाटिल एक फैशन और ब्यूट कंटेंट क्रिएटर हैं. फिलहाल दक्षिण कोरिया के सियोल में रहती हैं. पीयूषा एक कैब ड्राइवर के साथ अजीबोगरीब बातें करती नजर आईं. पीयूषा का कहना है कि यह पहली बार नहीं जब किसी ने उनसे ऐसी बात की हो. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. लेकिन इस बार उन्होंने इसे रिकॉर्ड करने का फैसला लिया.

क्या भारत नाम की कोई जगह भी है?

पीयूषा से कैब ड्राइवर ने बातचीत करते हुए पूछा कि आप कहां से हैं. जवाब में उन्होंने कहा कि वो इंडियन हैं भारत से कोरिया पढ़ाई के लिए आई हैं. अब कैब ड्राइवर ने इंडिया का नाम सुनते ही बड़ा ही अजीबोगरीब रिएक्शन दिया और फिर पूछा कहा. महिला ने फिर इंडिया की लोकेशन उन्हें समझाने की कोशिश की और कहा कि इंडिया चीन के बगल में और दक्षिण पाकिस्तान के बगल में इतना सुनने के बाद भी कैब ड्राइवर को लोकेशन समझ नहीं आई.

ड्राइवर ने खुद से अंदाजा लगाया और भारत को इंडोनेशिया बता दिया. पीयूषा को इसपर हंसी आई और कहा कि इंडो नहीं इंडिया. यहां तक की ड्राइवर ने ये सवाल कर दिया कि भारत नाम की कोई जगह भी है, और उसकी कितनी पॉप्यूलेशन हैं. क्योंकि उसे यकीन नहीं आता कि भारत जैसी कोई जगह भी है. पीयूषा ने उन्हें बताया कि हां सबसे ज्यादा पॉपुलेटेड देश इंडिया की पॉपुलेशन चाइना से भी ज्यादा है.

कोरिया में क्या कर रही हैं आप

काफी बहस के बाद ड्राइवर ने सवाल किया कि आप इंडिया को छोड़ भारत में क्या कर रही हैं. इसपर पीयूषा ने कहा कि वो यहां पढ़ाई के सिलसिले में आई हैं. जब दोनों के बीच हुई यह बातचीत सोशल मीडिया पर सामने आई तो लोग भी काफी हैरान हो गए. कई लोगों ने कहा कि आखिर सच में ड्राइवर को इंडिया के बारे में नहीं पता था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख