Begin typing your search...

300 बच्चों के साथ रेप करने वाला पीडोफाइल, फ्रेंच सर्जन ले स्कॉरनेक की अजीब है कहानी

यह कहना गलत नहीं होगा कि हम जितना सोच नहीं सकते हैं, ये दुनिया उससे कई गुना बदत्तर है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक सर्जन ने अपने ही पेशेंट जो बच्चे थे, उनके साथ रेप किया. अब इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.

300 बच्चों के साथ रेप करने वाला पीडोफाइल, फ्रेंच सर्जन ले स्कॉरनेक की अजीब है कहानी
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Feb 2025 4:35 PM IST

सोचिए कोई शख्स 300 बच्चों के साथ बलात्कार कर सकता है? फ्रांस के एक एक्स सर्जन पर लगभग 300 बच्चों के साथ बलात्कार और यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है. ये लोग सर्जन के मरीज थे. कुछ इन्वेस्टिगेशन डॉक्यूमेंट के मुताबिक सर्जन ने अस्पताल के कमरे में अकेले रहने पर लड़के और लड़कियों को हैरेस किया था.

इस मामले में इन्वेस्टिगेटर्स ने सर्जन के घर की छानबीन की थी. जहां एक नोट बुक मिली, जिसमें आरोपी ने पीडोफाइल होने की बात लिखी थी. साथ ही, अपने काम के बारे में डिटेल्स भी दी थी. ले स्कॉरनेक सर्जन रह चुके थे. ले पर 24 फरवरी को मुकदमा चला, जहां उसने कोर्ट में इस बात को स्वीकार किया कि 30 साल में कई रेप और सेक्सुअल असॉल्ट किए हैं.

कैसे सामने आया मामला?

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि फ्रांस में एक्टिविस्ट ने सेक्सुअल अब्यूज के जुड़े मामलों को खत्म करने की कोशिश शुरू की. यह बात साल 2017 की है, जब ले स्कॉरनेक के पड़ोस में रहने वाली एक छह साल की बच्ची ने बताया कि उसने घर को अलग करने वाली बाड़ के ऊपर से उसे छुआ था.

पुलिस ने घर से बरामद की ये चीजें

इसके बाद इस मामले में जांच शुरू हुई. जहां घर की तलाशी में 300,000 से ज्यादा फोटोज, 650 पीडोफिलिक, जोफिलिक और स्कैटोलॉजिकल वीडियो मिले. इतना ही नहीं, एक नोटबुक भी मिली, जिसमें पीडोफाइल वाली बात लिखी गई थी. इस डायरी में ले में डॉल्स के लिए अपने प्यार के बारे में भी बताया था. वहीं, दूसरे नोट्स में उसने लिखा 'मैं एक पीडोफाइल हूं और हमेशा रहूंगा'. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ले स्कॉरनेक ने घर के लकड़ी के फर्श के नीचे लाइफ साइज डॉल का कलेक्शन बनाया हुआ था, जिसका इस्तेमाल वह अपनी सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन के लिए करता था.

क्यों हुई 15 साल की जेल?

2020 में ले स्कॉरनेक को दो भतीजियों के साथ-साथ चार बच्चों के बलात्कार और यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराया गया था. इस मामले में ले को15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.इससे पहले, 2005 में ले स्कॉरनेक को चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज मैटिरियल रखने और इंपोर्ट करने के लिए दोषी ठहराया गया था. इसके बाद उसे चार महीने की निलंबित जेल की सजा सुनाई गई थी। इस सजा के बावजूद ले को अगले साल एक अस्पताल प्रैक्टिशनर के रूप में अपॉइंट किया गया था.

कैसे हैं बच्चों के हालात?

ले स्कॉरनेक ने जिन बच्चों का शोषण किया है, वह अब बड़े हो गए हैं. एक वीडियो लिंक के जरिए वह अपने साथ हुए इस हादसे के बाद पहली बार सर्जन को देख रहे थे. जस्टिस औड बुरेसी ने कटघरे में खड़े सफेद बालों वाले, चश्मा पहने व्यक्ति से पूछा कि क्या वह पहले दिन की कार्यवाही के आखिर में कोई कुछ कहना चाहता है. डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हादसे के बाद पीड़ित बच्चे आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए थे. इतना ही नहीं, उन्हें नशीली दवाओं की लत लग गई थी. साथ ही, उन्हें रिलेशन बनाने में कठिनाई हो रही थी.

कितने साल की होगी सजा?

साल 2020 में ले स्कॉरनेक को बलात्कार और बच्चों को सेक्सुअली हैरेस करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 15 साल की सजा हुई थी. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, अगर इस मामले में आरोपी को दोषी ठहराया जाता है, तो उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है.

अगला लेख