Begin typing your search...

हाईवे पर शराब के नशे में छेड़छाड़, मनचलों ने कार को कई बार मारी टक्‍कर, इवेंट मैनेजर लड़की की मौत

West Bengal News: सोमवार को रोड एक्सीडेंट में बंगाल की डांसर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालिक सुतंद्रा चटर्जी (27) की मौत हो गई. पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार ने बताया कि ओवरटेक करने की कोशिश में गलती होने के कारण यह हादसा हुआ. महिला के सहयोगी मिंटू मंडल ने कहा कि सफेद कार में सवार लोगों ने चटर्जी को परेशान किया और 10 किलोमीटर की दूरी पर कई बार उनकी गाड़ी को टक्कर मारी.

हाईवे पर शराब के नशे में छेड़छाड़, मनचलों ने कार को कई बार मारी टक्‍कर, इवेंट मैनेजर लड़की की मौत
X
( Image Source:  @yespunjab )

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में दो कारों की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें डांसर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालिक सुतंद्रा चटर्जी (27) की मौत हो गई. यह घटना पश्चिम बर्धमान जिले की बताई जा रही है. वह बंगाल के चंद्रनगर की रहने वाली थीं. सुतंद्रा अपने काम से बिहार के गया जा रही थीं, तभी रास्ते में हादसा हो गया. इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुतंद्रा चटर्जी कार की अगली सीट पर बैठीं थीं. उनके साथ दो और भी लोग थे जो घायल हो गए. पुलिस ने पीछा करने वाली दोनों गाड़ियों का जब्त कर लिया है, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस का बयान

दुर्गापुर-आसनसोल के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार ने बताया कि ओवरटेक करने की कोशिश में गलती होने के कारण यह हादसा हुआ. हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें पता चला कि एक सफेद कार ने महिला की कार को ओवरटेक करते हुए उसे टक्कर मार दी. महिला की कार दूसरी गाड़ी का पीछा कर रही थी और हादसा हो गया. हमने उस कार में बैठ एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. जो सुतंद्रा चटर्जी के साथ हादसे के वक्त कार में मौजूद था.

कैसे हुआ हादसा?

महिला के सहयोगी मिंटू मंडल ने कहा कि सफेद कार में सवार लोगों ने चटर्जी को परेशान किया और 10 किलोमीटर की दूरी पर कई बार उनकी गाड़ी को टक्कर मारी. कार में पांच आदमी थे और वो लगातार हॉर्न बजा रहे थे. उन्होंने कहा, हमारी कार के बगल में गाड़ी चलाते हुए मैडम को अश्लील इशारे कर रहे थे. वे हमें ओवरटेक करते रहे और फिर हमें आगे जाने देते रहे. उन्होंने पानागढ़ तक हमारा पीछा किया और इस दौरान ही कार की टक्कर हो गई, जिससे हादसा हो गया.

हादसे के बाद घटनास्थल से आरोपी फरार

मंडल ने बताया कि सफेद कार में सवार लोग नशे में लग रहे थे. एक्सीडेंट के बाद वो सभी अपनी कार वहीं छोड़ कर भाग गए. हम कार से बाहर निकले तो देखा कि मैडम चटर्जी खून से लथपथ थीं और बेहोश थीं. उन्होंने दावा किया कि हमने पहले दो आरोपियों को पकड़ लिया था, लेकिन मैडम को संभालने के लिए उन्हें छोड़ना पड़ा.

India News
अगला लेख