भूकंप के झटकों से हिले ओडिशा और पश्चिम बंगाल, घरों से बाहर निकले लोग; बताई आपबीती
बंगाल की खाड़ी में मंगलवार सुबह 6:10 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ओडिशा के पुरी के पास 91 किलोमीटर की गहराई में था. किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन हल्की हलचल महसूस की गई. विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की सलाह दी है.

बंगाल की खाड़ी में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. यह झटका ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास सुबह 6:10 बजे आया, जिससे क्षेत्र में हल्की हलचल देखी गई.
IMD के अधिकारी ने बताया कि भूकंप बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. हालांकि, इससे किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार के हल्के झटके सामान्य होते हैं, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
पश्चिम बंगाल के लोगों को लगा झटका
सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि मैंने भूकंप का झटका महसूस किया है. एक यूजर ने लिखा, "कोलकाता में सुबह-सुबह आए भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. केवल कुछ मामूली झटके आए हैं. स्थानीय अधिकारियों की सलाह है कि सब कुछ शांत रहे. अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें."
क्या आपने भी किया महसूस?
अख़बार पढ़ते धरती हिली
अरुण रॉय नामक यूजर ने लिखा, "धरती हिली है और 6.10 सबेर में हुआ था, जिसे मैं न्यूज पेपर पढ़ते हुए साफ साफ महसूस किया." वहीं, एक यूजर ने भुवनेश्वर में भी झटके को महसूस किया.