कौन है प्रोफेसर जय भट्टाचार्य, जिसे ट्रम्प बना सकते है NIH चीफ? कोलकाता से है कनेक्शन
अमेरिका में जल्द ही NIH के डॉयरेक्टर को नियुक्त किया जाने वाला है. इस बीच भारतीय का नाम सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉ. जय भट्टाचार्य को NIH का प्रमुख घोषित किया जा सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑप हेल्थ (NIH) के डॉयरेक्टर को नियुक्त करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉयरेक्टर में डॉ. जय भट्टाचार्य का नाम सामने आ रहा है. यदि उनके नाम को फाइनल कर दिया जाता है तो NIH का नेतृत्व करेंगे प्रोफेसर डॉ. जय भट्टाचार्य. वहीं हाल ही में उनकी मुलाकात कैनेडी जूनियर से मुलाकात हुई थी. जिसके बाद से उनके नाम की चर्चा तेज है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर से मुलाकात के दौरान उन्होंने NIH में बदलाव करने को लेकर अपने विचारों को उनके सामने रखा. जिससे वह काफी प्रभावित हुए. इसके बाद से ही NIH के डायरक्टर के रूप में उनका नाम सुर्खियों में शुमार है.
कौन है जय भट्टाचार्य?
आपको बता दें कि कोलकाता में पैदा हुए जय भट्टाचार्य न स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर और नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक्स रिसर्च में एक रिसर्चर हैं. वह स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग का निर्देशन करते हैं. उनकी रिसर्च कमजोर आबादी के स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित है, जिसमें सरकारी कार्यक्रमों, बायोमेडिकल इनोवेशन और अर्थशास्त्र की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया है. वहीं डॉ. भट्टाचार्य कोविड-19 की महामारी के दौरान समेत वह कई महत्वपूर्ण रिसर्च में उनका नाम सबसे आगे लगा है. वह एकेडमिक वर्क, स्वास्थ्य सेवा में होने वाले खर्च समेत कई क्षेत्र की देखरेख करते हैं. वहीं उन्होंने डॉक्टरी, कानून, इकॉनोमिक्स, महामारी विज्ञान और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में 135 से अधिक आर्टिकल्स लिखे हैं. उनके पास अर्थशास्त्र में MD और पीएडी हैं.
ट्रंप ने की थी घोषणा
वहीं हाल ही में 14 नवंबर को ट्रंप ने कैनेडी को अगले संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव ( HHS) के रूप में उनके नाम की घोषणा की थी. बता दें कि स्वास्थ्य और मानव सेवा NIH और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियों की देखरेख करती है. वहीं ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी घोषणा की थी और कहा था कि मैं मैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा (HHS) सचिव के रूप में घोषित करते हुए एक्साइटेड हूं. उन्होंने कहा था कि लंबे समय से, अमेरिकियों को इंडस्ट्रियल फूड कॉम्पलैक्स और दवा कंपनियों द्वारा कुचला जा रहा है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में धोखाधड़ी, गलत सूचना और गलत सूचना देने में लगे हुए हैं. वहीं यदि NIH डायरेक्टर के रूप में भट्टाचार्य की नियुक्ति होती है, तो वह NIH में सुधार पर काम करेंगे.