Begin typing your search...

मक्का- मदीना में बारिश बनी काल! बाढ़ में डूबे कई इलाके, सड़क पर तैर रही गाड़ियां; देखें VIDEO

मक्का और मदीना में भारी बारिश के बाद भयंकर बाढ़ आग गई है. प्रदेश के जेद्दा शहर और गवर्नरेट के दूसरे इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले और आंधी-तूफान आया हुआ है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो वहां के हालातों को बयान कर रहे हैं. अब लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. कारों से लेकर बसों तक, कई लोग भारी बाढ़ के कारण फंसे हुए हैं.

मक्का- मदीना में बारिश बनी काल! बाढ़ में डूबे कई इलाके, सड़क पर तैर रही गाड़ियां; देखें VIDEO
X
( Image Source:  @Xx17965797N, @factsprime35 )

Mecca Medina Flood: साउदी अरब के मक्का-मदीना में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यह शहर मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए एक पवित्र स्थल है. मक्का-मदीना को खूबसूरत रेगिस्तान और रेत के लिए भी जाना जाता है, लेकिन इन दिनों यह शहर बाढ़ का सामना कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मक्का और मदीना में भारी बारिश के बाद भयंकर बाढ़ आग गई है. प्रदेश के जेद्दा शहर और गवर्नरेट के दूसरे इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले और आंधी-तूफान आया हुआ है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो वहां के हालातों को बयान कर रहे हैं.

जलमग्न हुए शहर?

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से सऊदी अरब में मक्का और मदीना के आसपास आंधी, भारी बारिश और ओले पड़ रहे हैं. खासकर जेद्दा में जहां पहले भी बाढ़ आ चुकी है. अब लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. कारों से लेकर बसों तक, कई लोग भारी बाढ़ के कारण फंसे हुए हैं. बाढ़ के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इस्लाम के पवित्र शहर में भारी बाढ़ के बाद से सिर्फ कारें ही नहीं बसें भी फंसी हुई हैं. बता दें कि मक्का के दक्षिण-पूर्व में अल-अवली इलाके में फंसे बच्चों को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को एक डिलीवरी बॉय को बचाते हुए देखा गया जो बाढ़ के कारण अपनी बाइक से गिर गया था और वापस उठने के लिए कोशिश कर रहा था. बारिश और भी तेज हो गई है और इसके रुकने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. पेड़ और मलबा पानी में बह गया है.

बाढ़ के वीडियो आए सामने

सोशल मीडिया पर मक्का और मदीना में बाढ़ के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. सऊदी अरब के मौसम विभाग ने मक्का, मदीना और बंदरगाह शहर जेद्दा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जहां बार-बार बाढ़ आती रही है और 2009 में यहां भारी तबाही हुई थी जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस बार रियाद, अल-बहा और ताबुक जैसे शहर भी भीषण बारिश का असर झेल रहे हैं.

अगला लेख