पिता ने बेटे का करवाया ब्रेकअप, फिर खुद कर ली उसकी प्रेमिका से शादी, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
सोचिए क्या हो जब पिता ही अपने बच्चे की खुशी को न देख पाए? ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपने बेटे का रिश्ता खत्म करवाया. उसने दावा किया कि वह उसकी दौलत के पीछे थी. इतना ही नहीं, इसके बाद लड़के के पिता ने बेटे की गर्लफ्रेंड से खुद शादी रचा ली.

यह कहना गलत नहीं होगा जहां सारे सामाजिक रिश्तों को अक्सर कमजोर माना जाता है. वहीं, माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता हमेशा अटूट रहता है. इस रिश्ते में माता-पिता अपने बच्चे के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. हालांकि, चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया. इसके चलते एक बार फिर से रिश्तों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
बैंक ऑफ चीन के पूर्व चेयर मैन लियू लियांगहे ने कुछ ऐसा किया है, जिसने रिश्तों को शर्मशार कर दिया. बता दें कि लियू को अपनी पोजीशन का गलत फायदा उठाने, 141 करोड़ की रिश्वत लेने और 3,887 करोड़ की इललीगल अमाउंट ड्रिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए मौत की सजा सुनाई गई है. हालांकि, उनकी सजा दो साल के लिए निलंबित कर दी गई है.
बेटा करना चाहता था शादी
हालांकि, यह एक और पेचीदा मामला है जिसने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है. चीनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लियू ने 2023 में चौथी बार शादी की, जिसके बाद वह भ्रष्टाचार के एक मामले में फंस गया . लियांगहे का बेटा एक लड़की से शादी करना चाहता था, जिससे वह प्यार करता था.
पिता ने रची साजिश
हालांकि,जब वह उसे अपने पिता से मिलवाने के लिए घर ले आया, तो लियांगहे का उस लड़की पर दिल आ गया. अब ऐसे में लियू लियांगहे ने अपने साजिश रची. जहां उसने अपने बेटे को यह रिश्ता खत्म करने के लिए उकसाया. लियू ने कहा कि वह लड़की उसके लायक नहीं है. वह गरीब है और उसे केवल उसकी प्रॉपर्टी में दिलचस्पी है. इसके बाद लड़के ने अपनी पार्टनर के साथ रिश्ता तोड़ लिया. इतना ही नहीं, लियू ने अपने बेटे की शादी अपने दोस्त की बेटी से करवा दी. जहां वह पूरी तरह से इस रिश्ते से दूर हो गया.
बेटे के गर्लफ्रेंड से रचाई शादी
इसके बाद लियू ने अपने बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड का पता लगाया. इसके लिए उसने अपनी पोजिशन का फायदा उठाया और उसे गिफ्ट देना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, लियू ने उसे शादी के लिए प्रपोज भी किया, जहां लड़की ने हामी भर दी. यह सिलसिला छह महीने तक चला और फिर दोनों ने शादी रचा ली.
बेटे को लगा सदमा
जब इस बात का पता लियू के बेटे को चला कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड अब उसकी सौतेली मां है, तो उसे बहुत गहरा सदमा लगा, जिसके लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, लियू लंबे समय तक अपनी शादी का आनंद नहीं ले पाए, क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और नवंबर 2023 में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई.