Begin typing your search...

ईरान-इजराइल जंग में अब होगी अमेरिका की एंट्री! चीन ने की सीजफायर की अपील- 10 बड़े अपडेट्स

ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध में दक्षिणी इजराइल के सोरोका अस्पताल पर मिसाइल हमले में 40 लोग घायल हो गए, जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारी आक्रोश है. इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे खामेनेई का आदेश बताते हुए उन्हें खत्म करने की चेतावनी दी, जबकि ट्रंप ने कहा कि वे खामेनेई की लोकेशन जानते हैं लेकिन अभी हमला नहीं करेंगे. इज़राइल ने जवाबी कार्रवाई में ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया. इस संघर्ष से पूरे मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ गया है.

ईरान-इजराइल जंग में अब होगी अमेरिका की एंट्री! चीन ने की सीजफायर की अपील- 10 बड़े अपडेट्स
X

Israel Iran war: ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष सातवें दिन भी जारी रहा. ईरान ने 19 जून को इजराइल पर 30 मिसाइलें दागी, जिनमें से 7 मिसाइल इजरायली स्टॉक एक्सचेंज और एक 1000 बेड वाले अस्पताल की बिल्डिंग पर गिरी, जिससे 176 लोग घायल हो गए. वहीं, इजराइल ने ईरान के नतांज, इस्फहान और अराक परमाणु साइट पर हमला किया और दो तिहाई मिसाइल लांचरों को निशाना बनाया. इस बीच व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि डोनाल्ड ड्रंप दो हफ्ते के भीतर फैसला लेंगे कि अमेरिका ईरान पर हमला करेगा या नहीं. व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि ईरान कुछ हफ्तों में परमाणु बम बनाने में काबिल हो जाएगा.

बता दें कि ईरान के हमले में इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं, जबकि ईरान में इजराइल के हमले में 639 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1329 लोग घायल हैं. बताया जाता है कि ईरान के हमले के बाद इजराइल के 5 हजार से ज्यादा नागरिक बेघर हो गए हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई कहीं भी महफूज नहीं हैं. आइए, जानते हैं कि ईरान-इजराइल तनाव के 10 बड़े अपडेट्स...



ईरान-इजराइल तनाव के 10 बड़े अपडेट्स

  1. इजराइली सेना ने गुरुवार को दावा किया कि ईरान ने अपने हमले में कई वारहेड से लैस मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिससे उसकी रक्षा प्रणालियों के लिए एक नई चुनौती पेश हुई. इन मिसाइलों को आयरन डोम भी नहीं रोक पाया. वहीं, ईरान और इजराइल के बीच सातवें दिन भी संघर्ष जारी रहने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने इजराइल से उन सभी भारतीयों को निकालने का फैसला किया है, जो वहां से निकलना चाहते हैं.
  2. दक्षिणी इज़राइल के एक अस्पताल पर ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों ने तबाही मचा दी. बियरशेवा स्थित सोरोका अस्पताल हमले की चपेट में आ गया, जहां कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं. अस्पताल के निदेशक शलोमी कोडिश के मुताबिक, “कई वार्ड पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं और अस्पताल में भीषण क्षति हुई है.”
  3. ईरान ने इस हमले पर सफाई दी है कि उसका असली निशाना अस्पताल नहीं, बल्कि उसके पास स्थित एक सैन्य और खुफिया अड्डा था. रेड क्रॉस ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए कहा, “अस्पतालों का सम्मान और सुरक्षा अनिवार्य है.” वहीं, यूएन मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने कहा, “नागरिकों को ‘कोलैटरल डैमेज’ की तरह इस्तेमाल करना भयानक है.”
  4. हमले के बाद बियरशेवा में दिए गए बयान में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल अब पीछे नहीं हटेगा. हम ईरान की परमाणु क्षमता और बैलिस्टिक मिसाइलों को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” उन्होंने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई पर हमले को लेकर कहा कि अब इस बारे में बात नहीं करुंगा, दुनिया कार्रवाई देखेगी.
  5. रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने सीधे तौर पर ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई पर हमला बोलते हुए कहा, “जो शख्स खुलेआम इज़राइल को खत्म करने की बात करता है और अस्पतालों पर हमले का आदेश देता है, वह अब इस धरती पर जीवित रहने के लायक नहीं है.”
  6. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा, “हम खामेनेई की लोकेशन जानते हैं, लेकिन अभी उसे मारेंगे नहीं.” ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका को ईरान से बातचीत के संकेत मिले हैं, लेकिन उन्होंने यह भी चेतावनी दी- मैं इस लड़ाई में कूद सकता हूं… या नहीं भी. ईरान मुसीबत में है और बातचीत चाहता है.
  7. ईरानी गार्डियन काउंसिल ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका युद्ध में शामिल हुआ, तो उसका “क्रूर और मूर्ख राष्ट्रपति” ईरान से कठोर जवाब की उम्मीद रखे.” ईरान समर्थक इराकी समूहों ने भी प्रतिशोधी हमलों की धमकी दी है. रूस ने भी अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि युद्ध में हस्तक्षेप करना 'बेहद खतरनाक' कदम होगा.
  8. इजराइली सेना ने बताया कि उसने ईरान के अराक स्थित निष्क्रिय परमाणु रिएक्टर और नतांज यूरेनियम संयंत्र पर हमले किए. नेतन्याहू ने दावा किया कि हमने शुक्रवार से अब तक ईरान के आधे से ज्यादा मिसाइल लांचर तबाह कर दिए हैं.” इज़राइली सेना ने यह भी कहा कि उन्होंने अराक रिएक्टर को 'पुनर्स्थापना से पहले ही खत्म' कर दिया।
  9. ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने इज़राइल पर 100 से अधिक 'कॉम्बैट और सुसाइड ड्रोन' लॉन्च किए हैं. वहीं,ईरान की पुलिस ने इज़राइल के लिए जासूसी के आरोप में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. ईरान ह्यूमन राइट्स (नॉर्वे आधारित एनजीओ) के मुताबिक अब तक कम से कम 223 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, असली संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है. इजराइल में भी कई लोगों को युद्ध के दौरान साजिश और जासूसी के आरोपों में हिरासत में लिया गया है.
  10. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक बयान जारी कर कहा कि युद्ध कोई रास्ता नहीं हो सकता. सीजफायर दोनों देशों की प्राथमिकता होनी चाहिए.


ईरान और इज़राइल की जंग अब सीमित नहीं रही. मिसाइल, परमाणु ठिकाने, अस्पताल, खुफिया तंत्र – सब कुछ निशाने पर हैं. अमेरिका और ट्रंप की संभावित एंट्री इस टकराव को वैश्विक युद्ध की तरफ धकेल सकती है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजईरान इजरायल युद्ध
अगला लेख