तेहरान की जेल में मेरे पिता, रिहाई के लिए बेटी का रोते हुए Video Viral- कैसे बचेंगे मेरे पापा?
इजरायल ने तेहरान में 40 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं. पूरे देश में डर का माहौल है, जहां सरकार ने तेहरान के कुछ इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है. अब इस बीच ईरान की जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता Reza Khandann की बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए कह रही है कि उसके पिता जेल में बंद हैं.

ईरान और इजरायल के बीच छठें दिन भी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार की रात तेलअवीव का आसमान मिसाइलों की गूंज से कांप उठा. ईरान ने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइलें दागीं, जिससे पूरे शहर में सायरन बजने लगे और लोगों को बंकरों में छुपने की सलाह दी गई.
इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में तेहरान के कई इलाकों पर जबरदस्त बमबारी की. इजरायली सेना ने डिस्ट्रिक्ट 18 के नागरिकों को क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी और फिर वहां सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में अब तक ईरान में 585 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,326 से ज्यादा घायल हैं.
ये भी पढ़ें :क्या है Samson Option, इजरायल ईरान जंग के बीच यह युद्ध रणनीति पहले से ज्यादा अहम क्यों?
ईरान का पलटवार
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया है कि उन्होंने इजरायल पर फत्ताह-1 हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. इजरायल के मुताबिक, एक घंटे से भी कम समय में 30 से ज्यादा मिसाइलें तेलअवीव समेत कई इलाकों पर दागी गईं.
मेहरावेह खंदान का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ईरान की जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता रेज़ा खंदान की बेटी मेहरावेह खंदान रोते हुए कहती है कि 'मेरे पिता तेहरान की जेल में हैं, वे वहां से कैसे निकलेंगे?' जंग के इस माहौल में आम लोगों का डर और असहायता साफ झलक रही है. जंग के इस नए दौर में दोनों देशों के आम नागरिक सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. बंकरों में छुपे इजरायली और विस्फोटों के साए में जी रहे तेहरानी. युद्ध कब थमेगा, इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं.
अमेरिका का दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त सरेंडर की मांग की है और संकेत दिए हैं कि अमेरिका सैन्य दखल दे सकता है. रूस ने इजरायल के हमलों को अवैध बताया है और कूटनीतिक हल निकालने की अपील की है.
ताजा अपडेट
इजरायल ने तेहरान में 40 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं. ईरान ने इजरायल के खिलाफ मिसाइल हमले और तेज कर दिए हैं. अमेरिका ने यरुशलम में अपना दूतावास तीन दिन के लिए बंद कर दिया है. तेहरान के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद है और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.