Begin typing your search...

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का कहर! इजरायल पर दागे 180 प्रोजेक्टाइल; 10 बड़े अपडेट

Israel Hezbollah War: हिजबुल्ला ने लेबनान से इजरायल पर 180 मिसाइलें दागे. संघर्ष विराम के प्रयासों के बीच लेबनान से हिजबुल्ला ने ये कार्रवाई की है. राजधानी बेरूत में शनिवार रात जमकर बम बरसाए हैं.  

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का कहर! इजरायल पर दागे 180 प्रोजेक्टाइल; 10 बड़े अपडेट
X
Israel Hezbollah War
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 25 Nov 2024 7:46 AM IST

Israel Hezbollah War: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष विराम की बातें चल ही रही थी. इजरायली सैन्य रिपोर्टों के अनुसार, हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए लगभग 180 प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए.

इन 10 प्वाइंट्स में जानते हैं इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध की 10 बड़े अपडेट

  1. IDF ने कहा, 'हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन की ओर से दागे गए लगभग 180 प्रोजेक्टाइल आज लेबनान से इजरायल में प्रवेश कर गया.' इसमें कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
  2. IDF ने कहा कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के रॉकेट लांचर को नष्ट कर दिया, जिसका इस्तेमाल आज हाइफा क्षेत्र पर हमले में किया गया था. रॉकेट के कई हमलों से मध्य और उत्तरी इजरायल में काफी नुकसान हुआ है.
  3. उत्तरी इज़रायल पर एक बार फिर से रॉकेट सायरन बजने लगे. उत्तरी इलाकों में सायरन फिर से बजने लगे हैं, जो पूरे दिन लेबनान से लगातार हो रहे हमलों के बीच रॉकेट हमले की चेतावनी दे रहे हैं.
  4. इजराइल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी सहयोगी येचिएल लीटर को अमेरिका में अपना राजदूत नियुक्त किया है. वह अपने रूढ़िवादी विचारों और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना के लिए जाने जाते हैं. यह घोषणा चल रहे युद्ध की बीच हुई है.
  5. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों में उत्तर-पूर्वी लेबनान में उनके घर पर एक अस्पताल निदेशक और छह अन्य लोग मारे गए, जबकि देश के दक्षिण में इजरायली हमलों में कम से कम पांच पैरामेडिक्स मारे गए.
  6. इजरायली वायु सेना ने बुधवार और गुरुवार के बीच रात को उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में हमला किया, जिसमें कई हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया गया. इनकी 7 अक्टूबर को हुए हमले में संलिप्तता थी.
  7. IDF ने आज दक्षिणी लेबनान में लेबनानी सेना की चौकी पर हमला करने के लिए माफी मांगी है, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. इजरायली सेना ने कहा, 'यह घटना उस क्षेत्र में हुई, जहां हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के खिलाफ लड़ाई जारी है.'
  8. लेबनान स्थित संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार को एक आधिकारिक बयान के माध्यम से घोषणा की है कि उन्होंने दक्षिणी क्षेत्र में स्थित अशदोद में इजरायल के नौसैनिक प्रतिष्ठान को निशाना बनाकर अपना पहला ड्रोन हमला किया.
  9. लेबनानी सेना ने 10 दिसंबर को लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में अपने ठिकानों पर इजरायल की ओर से किए गए हमले के बाद एक सैनिक के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की सूचना दी.
  10. इससे पहले लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 66 लोग घायल हुए हैं, जो एक सप्ताह से भी कम समय में मध्य बेरूत में हुआ चौथा हमला है.
अगला लेख