Begin typing your search...

इजरायल की स्ट्राइक में ईरानी नागरिकों की हुई मौत, IDF ने हमास के 100 लड़ाकों को किया गिरफ्तार; पढ़ें अब तक के Updates

Israel strikes Iran: इजरायल ने शनिवार को ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमल किया, जिसके बाद ईरान लगातार जवाबी हमले की बात कर रहा है. ये हमला ईरान में किए गए हमले का जवाब था. ईरान ने बीते 1 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था.

इजरायल की स्ट्राइक में ईरानी नागरिकों की हुई मौत, IDF ने हमास के 100 लड़ाकों को किया गिरफ्तार; पढ़ें अब तक के Updates
X
Israel strikes Iran
( Image Source:  x.com/sanjoychakra )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 28 Oct 2024 8:08 PM

Israel strikes Iran: जरायल ने शनिवार को ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमल किया, जिसके बाद ईरान लगातार जवाबी हमले की बात कर रहा है. ये हमला ईरान में किए गए हमले का जवाब था. ईरान ने बीते 1 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. वही खबर ये भी है कि इजरायल अपने सुप्रीम लीडर के बीमार होने से आंतरिक अशांति झेल रहा है.

आइए यहां देखते हैं दोनों के बीच चल रहे युद्ध से 10 बड़े अपडेट-

  1. इज़रायली सेना ने कहा, गाजा में 100 से अधिक हमास आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इजरायली सेना ने लेबनान के बंदरगाह शहर टायर के बड़े क्षेत्र को खाली करने का आदेश जारी किया.
  2. लेबनानी सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को इज़रायली सेना ने टायर पर नए हमले किए, इससे पहले की गई छापेमारी में सात लोगों की मौत हो गई थी.
  3. लुफ्थांसा समूह ने सोमवार को घोषणा की कि वह तेल अवीव के लिए उड़ानों के निलंबन को अगले महीने के अंत तक बढ़ाएगा. कंपनी के बयान के अनुसार, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रुसेल्स एयरलाइंस, लुफ्थांसा और स्विस 25 नवंबर तक उड़ानें रोकेंगे, जबकि यूरोविंग्स 30 नवंबर तक अपने निलंबन को बढ़ाएगा.
  4. ईरान पर किए हमलों के बाद वह बदले की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इस दौरान ईरान ने कहा कि तेहरान इजरायल के हमलों का जवाब देने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करेगा.
  5. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि हाल के हफ्तों में इजरायली अभियानों में दोनों समूहों के कई प्रमुख नेताओं के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह और हमास अब ईरान के लिए प्रभावी प्रॉक्सी नहीं रह गए हैं.
  6. उन्होंने ये भी बताया कि दक्षिण में हमास ने एक सैन्य इकाई के रूप में काम करना बंद कर दिया है. उत्तर में हिजबुल्लाह ने हमलों को झेलना जारी रखा, इसकी कमांड चेन को खत्म कर दिया गया और इसकी अधिकांश मिसाइल और रॉकेट क्षमताएं नष्ट कर दी गईं.
  7. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी गाजा में इजरायल के सैन्य अभियानों के कारण विनाश और अभाव, वहां फिलिस्तीनियों के लिए जीवन की स्थिति को असहनीय बना रहा है.
  8. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने उत्तरी गाजा पर कई हफ्तों तक बमबारी की है. इजरायल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे खुफिया जानकारी मिली है कि हमास इस क्षेत्र में पुनर्निर्माण कर रहा है.
  9. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान पर इजरायल के हवाई हमलों को न तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि वे ईरान के बारे में गलत अनुमान लगा रहे हैं.
  10. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को दक्षिणी लेबनान के तीन अलग-अलग इलाकों में इजरायली हमलों में कम से कम 21 लोग मारे गए. मंत्रालय ने कहा कि बंदरगाह शहर सिडोन के पास हारेट सैदा पर हुए हमले में नौ लोग मारे गए और 38 घायल हो गए, जबकि दक्षिणी गांव ऐन बाल में एक नर्स और तीन बचावकर्मियों सहित कम से कम सात लोग मारे गए और बुर्ज अल-शेमाली में पांच लोग मारे गए.
अगला लेख