'नफ़रत फैलाओगे तो ब्लॉक कर दिए जाओगे!' भारत में हानिया समेत इन पाक कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ताला!
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने डिजिटल मोर्चे पर भी सख्त कदम उठाए हैं. जानकारी के मुताबिक, कई मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने डिजिटल मोर्चे पर भी सख्त कदम उठाए हैं. जानकारी के मुताबिक, कई मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं.
भारत ने पाक कलाकारों पर कसा शिकंजा
हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इक़रा अज़ीज़, इमरान अब्बास और सजल अली जैसे बड़े नामों के प्रोफाइल्स अब भारतीय यूज़र्स को नज़र नहीं आ रहे हैं. जब लोग इन प्रोफाइल्स को खोलने की कोशिश करते हैं तो एक संदेश आता है. 'यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है. यह कानूनी अनुरोध के पालन में प्रतिबंधित किया गया है.
दिलचस्प बात यह है कि फवाद खान और वहाज अली जैसे कुछ पाकिस्तानी सितारों के अकाउंट्स अभी भी भारत में देखे जा सकते हैं. सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी ब्लॉक किया है. इन चैनलों पर आरोप है कि वे भड़काऊ और देशविरोधी कंटेंट फैला रहे थे, जिसमें भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बनाया जा रहा था. इस कार्रवाई की जद में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी आया है, जिसके 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे.
सरकार की यह सख्ती पहलगाम हमले के बाद की कड़ी प्रतिक्रियाओं का हिस्सा है. इससे पहले भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित किया, इस्लामाबाद और नई दिल्ली स्थित हाई कमीशन में स्टाफ की संख्या घटाई और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए. अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान भी संभावित भारतीय सैन्य कार्रवाई के डर से सतर्क हो गया है.