Begin typing your search...

बांग्लादेश के नहले पर भारत का दहला! उधर शेख हसीना का पासपोर्ट हुआ रद्द, इधर बढ़ा दिया वीजा

भारत ने शेख हसीना के वीजा की अवधि बढ़ाई है, ताकि उनके भारत में रहने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके. मिली जानकारी के अनुसार, यह वीजा विदेश मंत्रालय द्वारा बढ़ाया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय की भी सहमति शामिल थी. 77 वर्षीय हसीना पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं.

बांग्लादेश के नहले पर भारत का दहला! उधर शेख हसीना का पासपोर्ट हुआ रद्द, इधर बढ़ा दिया वीजा
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Updated on: 8 Jan 2025 5:08 PM IST

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया है. उसने भारत से मांग की थी कि शेख हसीना को सौंप दिया जाए. लेकिन भारत ने उनकी मांगों को दरकिनार करते हुए शेख हसीना की वीजा की अवधि बढ़ा दी है, ताकि उनके भारत में रहने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके. मिली जानकारी के अनुसार, यह वीजा विदेश मंत्रालय द्वारा बढ़ाया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय की भी सहमति शामिल थी. हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भारत ने हसीना को शरण नहीं दी है, क्योंकि देश में शरणार्थियों से संबंधित कोई विशेष कानून नहीं है.

पासपोर्ट रद्द करते हुए बांग्लादेश की युनुस सरकार ने बताया था कि लापता होने और जुलाई में हुई हत्याओं में उनकी संलिप्तता होने के कारण शेख हसीना समेत 96 लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया है. 77 वर्षीय हसीना पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं, जब वे छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश से भाग आई थीं. छात्रों ने उनकी अवामी लीग (एएल) की 16 साल की सरकार को उखाड़ फेंका था. उनकी जगह अंतरिम सरकार का गठन किया गया. मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया था.

कईयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बांग्लादेश के अंतरराष्‍ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों और सैन्य और नागरिक अधिकारियों के खिलाफ 'मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार' के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

प्रेस वार्ता करते हुए मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आज़ाद मजूमदार ने कहा कि पासपोर्ट विभाग ने जबरन गायब किए गए 22 लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं, जबकि शेख हसीना सहित 75 लोगों के पासपोर्ट जुलाई में हुई हत्याओं में शामिल होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं. हालांकि, सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, उन्होंने बाकी उन व्यक्तियों के नाम नहीं बताए जिनके पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं.

शेख हसीना के खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी

बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य 11 लोगों के खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है. इन व्यक्तियों में पूर्व सैन्य जनरल और एक पूर्व पुलिस प्रमुख भी शामिल हैं. यह वारंट जबरन गायब किए जाने की घटनाओं में उनकी कथित भूमिका को लेकर जारी किया गया है.

खालिदा जिया इलाज को गईं लंदन

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया गंभीर रूप से बीमार हैं. वह मंगलवार को इलाज के लिए राजधानी ढाका से लंदन रवाना हुईं. सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने बताया कि वह तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं हैं और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख जिया को देर रात हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से लंदन भेजा गया. स्वपन के अनुसार, खालिदा जिया लीवर सिरोसिस, हृदय रोग और किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं.

India Newsवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख