'20 जनवरी से पहले मान जाओ, वरना...' Donald Trump ने हमास को दे दी डेडलाइन
डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार (7 जनवरी) को चेतावनी दी कि अगर हमास ने 20 जनवरी से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो "सब कुछ बर्बाद हो जाएगा." उन्होंने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह चेतावनी जारी की. मुझे और कुछ कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन यही होगा.

Donald Trump On Hamas: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. ट्रम्प पद संभालने से पहले कई बड़े एलान करते नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने गाजा में हमास और इजरायल के बीच पिछले साल से चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रम्प ने हमास को बंधकों को आजाद करने की डेडलाइन दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार (7 जनवरी) को चेतावनी दी कि अगर हमास ने 20 जनवरी से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो "सब कुछ बर्बाद हो जाएगा." उन्होंने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह चेतावनी जारी की. यानी ट्रम्प की वापसी के बाद अमेरिका हमास के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है.
हमास को दी चेतावनी
ट्रम्प ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि "सब कुछ बिगड़ जाएगा. यदि वे बंधक वापस नहीं आए, तो मैं आपकी वार्ता को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, यदि वे मेरे शपथ लेने तक वापस नहीं आए, तो मिडिल ईस्ट में सब कुछ बिगड़ जाएगा." बता दें कि ट्रम्प हमास द्वारा अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर उनके साथ बातचीत पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, "यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और सच कहूं तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा. सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. मुझे और कुछ कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन यही होगा.
ट्रम्प से फोन करके मांगी जा रही मदद
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इजराइल और अन्य जगहों से लोग मुझे फोन कर रहे हैं, मुझसे विनती कर रहे हैं कि मैं उन्हें छुड़ा लूं. आपको बता दें कि वहां संयुक्त राज्य अमेरिका से भी लोग आए थे. उन्होंने अमेरिका से कुछ बंधकों को पकड़ रखा है, लेकिन मेरे पास उनके माता-पिता रोते हुए आए हैं, क्या मैं उनके बेटे का शव वापस ला सकता हूं? क्या मैं उनकी बेटी का शव वापस ला सकता हूं?"
ट्रडो को भी दी धमकी
डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प से पूछा गया था कि क्या वह कनाडा पर कब्जा करने के लिए सैन्य बल पर विचार कर रहे हैं? इस पर ट्रम्प ने कहा कि 'वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए आर्थिक ताकत का इस्तेमाल करेंगे.' उन्होंने कहा कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा और उसका 51वां राज्य बनाना चाहते हैं. ट्रम्प के बयान पर ट्रूडो ने रिएक्शन दिया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा. ट्रूडो ने कहा, हमारे दोनों देशों के श्रमिकों और समुदायों को एक-दूसरे का सबसे बड़ा व्यापारिक और सुरक्षा भागीदार से लाभ होता है.