जालिम पिता की बेरहम करतूत, पत्नी ने किया सेक्स से इंकार तो दो हफ्ते के नवजात को बनाया ब्लैकमेलिंग का हथियार
बार-बार पति के कहने पर भी जब महिला ने पति के साथ सम्बन्ध नहीं बनाया तो वह बौखला गया और अपनी पत्नी को ब्लैकमेल का करने की तरकीब निकाली.

थाईलैंड से एक बेरहम पिता को लेकर ऐसी घटना सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. नशे के आदि इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करने का ऐसा तरीका निकाला कि महिला को अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी पड़ी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, नशे का आदि पति अपनी पत्नी को सबक सिखाना चाहता था क्योंकि उसने सेक्स करने से इंकार कर दिया था.
बार-बार पति के कहने पर भी जब महिला ने पति के साथ सम्बन्ध नहीं बनाया तो वह बौखला गया और अपनी पत्नी को ब्लैकमेल का करने की तरकीब निकाली. हालांकि पत्नी का सेक्स न करने का कारन उसका नवजात बच्चा था जिसे उसने दो हफ्ते पहले ही जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान महिलाओं को कई टांके लगे होते है. लेकिन अपनी पत्नी की शारीरिक समस्या को समझने के बजाए वह अपनी 22 वर्षीय पत्नी पर सेक्स का दबाव बनता रहा.
तस्वीर भेजकर किया ब्लैकमेल
उसने गुस्से में अपने दो हफ्ते के नवजात को केले के बाग में ले गया और पत्नी को फ़ोन द्वारा उसे वहीं छोड़ने की धमकी देने लगा जिससे वह सेक्स करने पर मजबूर हो जाए. आरोपी पति ने नवजात को नीचे जमीन पर लिटा दिया फिर उसकी एक तस्वीर खींची और अपनी पत्नी को भेज दिया जो अपने किसी दोस्त के यहां बैठी थी. पहले तो महिला अपने 21 वर्षीय पति की हरकत से परेशान रही और आनन-फानन में गांव के मुखिया के पास गई, फिर उसने नवजात को ढूंढ़ने के लिए उसके खिलाफ शकित दर्ज करने का फैसला लिया.
स्वीकार की अपनी गलती
कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्चा मां को सौप दिया गया. पूछताछ पता चला कि महिला का पति न सिर्फ नशे का आदि है बल्कि जुआरी भी है. जब उससे अपने ही बच्चे को नुकसान करने का इरादा पूछा तो उसने इस बात से इंकार किया कि वह बच्चे को न तो छोड़ने के इरादे से ले गया न ही उसे चोट पहुंचाने के. हां, उसने स्वीकार किया कि कई बार अपनी पत्नी से सेक्स करने को कहा था.
रिहैबिलेशन प्रक्रिया से गुजरेगा व्यक्ति
वहीं महिला ने बताया कि उनक एक साल एक और बच्चा है उसके जन्म के बाद भी उसका आरोपी कई बार सेक्स एडिक्शन के चलते उससे हिंसक बर्ताव करता है. इन सबके के बीच आरोपी का ड्रग टेस्ट हुआ जिसमें असफल साबित रहा. लेकिन फिर भी उसे पुलिस रिहैबिलेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.