Begin typing your search...

रूहानी इलाज के चक्‍कर में लुटा बैठीं अस्‍मत, वीडियो बना ब्‍लैकमेल कर रहा था तंत्रिक; फिर दो खातूनों ने खेला खूनी खेल

महिलाओं को रूहानी इलाज और काले जादू से छुटकारा दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि वह तांत्रिक सालों से उनका यौन शोषण कर रहा था और उन्हें धमकाने के लिए उनके आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे.लंबे समय तक सहने के बाद, इन महिलाओं ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से तांत्रिक की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया.

रूहानी इलाज के चक्‍कर में लुटा बैठीं अस्‍मत, वीडियो बना ब्‍लैकमेल कर रहा था तंत्रिक; फिर दो खातूनों ने खेला खूनी खेल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 April 2025 6:40 PM IST

वैज्ञानिकों की उपलब्धियों से यह साबित हो चुका है कि इंसान चांद तक पहुंच चुका है, लेकिन इसके बावजूद आज भी समाज में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र जैसी कुरीतियां गहरी जड़ें जमाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जो हैरान कर देते हैं और यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आधुनिकता के इस दौर में भी लोग कैसे ऐसे झूठे विश्वासों में फंसकर अपनी जान और इज़्ज़त तक दांव पर लगा देते हैं.

हाल ही में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कथित पीर (तांत्रिक) ने दो महिलाओं को रूहानी इलाज और काले जादू से छुटकारा दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि वह तांत्रिक सालों से उनका यौन शोषण कर रहा था और उन्हें धमकाने के लिए उनके आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे. लंबे समय तक सहने के बाद, इन महिलाओं ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से तांत्रिक की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है.

'रूहानी इलाज के नाम पर सेक्स'

महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने काले जादू के असर को खत्म कराने के लिए रियाज़ हुसैन की मदद ली थी, लेकिन उसने इलाज के नाम पर उनका शोषण किया और उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें डराने-धमकाने लगा.पुलिस का कहना है कि रियाज़ हुसैन लंबे समय से महिलाओं को 'रूहानी इलाज' के नाम पर शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा था. तंग आकर, महिलाओं ने अपने एक चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति की मदद से उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया.

सिर में कील ठोको तो लड़का पैदा होगा: तांत्रिक का दावा

अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पांचवें व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तान में कई समुदायों में तांत्रिकों को अंधभक्ति से पूजा जाता है, जिससे ऐसे लोगों को महिलाओं का शोषण करने का खुला मौका मिलता है. ऐसे ही एक मामले में, 2022 में एक गर्भवती महिला को अस्पताल लाया गया था, जिसके सिर में कील ठोकी गई थी क्योंकि एक तांत्रिक ने कहा था कि इससे लड़का पैदा होगा. 2023 में एक और महिला की मौत हो गई थी, जिसे एक तांत्रिक ने "झाड़-फूंक" के नाम पर कई दिनों तक डंडों से पीटा था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख