Begin typing your search...

मेरे पति को सेक्स की लत, मना किया तो कॉल गर्ल के साथ... रिप्लिंग के CEO पर पत्नी का भयंकर आरोप

रिप्लिंग के CEO और सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर पर उनकी पत्नी दिव्या शशिधर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रसन्ना को सेक्स की लत है और मना करने पर वह कॉल गर्ल्स से संपर्क करते थे. दिव्या ने दावा किया कि प्रसन्ना ने उन्हें जबरदस्ती खुले रिश्ते के लिए मजबूर किया, उनकी जासूसी की और यहां तक कि बाथरूम में भी रिकॉर्डिंग की.

मेरे पति को सेक्स की लत, मना किया तो कॉल गर्ल के साथ... रिप्लिंग के CEO पर पत्नी का भयंकर आरोप
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 April 2025 3:57 PM IST

Rippling Co-Founder Prasanna Shankar: रिप्लिंग के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर ने कुछ सप्ताह पहले अपनी पत्नी पर बेवफाई के आरोप लगाए थे. अब, उनकी पत्नी दिव्या शशिधर ने प्रसन्ना पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, The San Francisco Standard ने दिव्या के कोर्ट दस्तावेज़, ईमेल, तस्वीरें और अन्य रिकॉर्ड्स की पड़ताल की है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पति ने न केवल उनके साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए, बल्कि वेश्याओं के साथ संबंध भी रखे, उन पर जासूसी की, और यहां तक कि बाथरूम में भी उनकी रिकॉर्डिंग की.

पत्नी ने लगाए ये आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रसन्ना उन्हें और उनके बेटे को बार-बार एक देश से दूसरे देश ले जाते रहे ताकि वह अपने विशाल धन को टैक्स से बचा सकें. इससे पहले प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और उनका एक 9 साल का बेटा है. उन्होंने अपनी पत्नी पर एक अन्य व्यक्ति, अनुप, के साथ अफेयर का आरोप लगाते हुए कुछ मैसेज और होटल बुकिंग के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे.

प्रसन्ना शंकर ने क्या कहा था?

प्रसन्ना ने यह भी कहा था कि चेन्नई पुलिस ने उनके खिलाफ झूठे अपहरण मामले में परेशान किया है. अब यह दंपती अपने बेटे की कानूनी कस्टडी को लेकर कोर्ट में लड़ाई लड़ रहा है. दिव्या ने कोर्ट में दावा किया कि प्रसन्ना ने उन्हें डिलीवरी के बाद शारीरिक दर्द में भी जबरन यौन संबंध बनाने को मजबूर किया। अगर उन्होंने मना किया, तो प्रसन्ना उन्हें धमकाते कि वह बाहर जाकर अपनी 'जरूरत' पूरी करेंगे.

एक पुराने ईमेल में प्रसन्ना ने लिखा था कि उन्होंने कई एस्कॉर्ट्स से संपर्क किया, तस्वीरें और रेट्स पूछे, लेकिन बाद में खुद ही पीछे हट गए. उन्होंने लिखा, “मुझे खेद है कि मैंने हमारे रिश्ते को इस स्थिति में डाल दिया. मैं वादा करता हूँ कि दोबारा ऐसा नहीं करूंगा. एक अन्य ईमेल में उन्होंने दिव्या से 'ओपन मैरिज' (खुला रिश्ता) की बात भी की थी. The Standard से बात करते हुए प्रसन्ना ने कहा कि उस समय उनका विवाहिक संबंध 'सेक्सलेस" (यौनरहित) था और वह सिर्फ यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि ऐसा क्यों हो रहा है.

दिव्या का आरोप है कि प्रसन्ना उन्हें काम से छुट्टी लेने को मजबूर करते थे ताकि वह उनकी यौन इच्छाएं पूरी कर सकें, और ऐसा न करने पर दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाने की धमकी देते थे. 2020 में प्रसन्ना ने अपने परिवार को अमेरिका से कैलिफोर्निया लाया और फिर उनकी मर्जी के खिलाफ सिंगापुर ले गए — दिव्या का दावा है कि यह सब टैक्स बचाने के लिए किया गया.

अगला लेख