क्या ख़त्म हो गई जेल से बाहर निकलने की गुंजाइश? करप्शन मामले में इमरान और बुशरा बीबी को 17 साल की कैद की सजा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की कैद की सजा सुनाए जाने की खबर सामने आई है. पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सजा एक भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में दी गई है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की कैद की सजा सुनाए जाने की खबर सामने आई है. पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सजा एक भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में दी गई है.
बताया जा रहा है कि तोशाखाना मामले में यह सजा सुनाई गई है. हालांकि आधिकारिक स्तर पर विस्तृत जानकारी का इंतजार है, लेकिन इस फैसले को इमरान खान के परिवार के लिए बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पाकिस्तान के अख़बार डॉन (Dawn) की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) की एक विशेष अदालत ने शनिवार को तोशाखाना-2 केस में PTI के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तथा उनकी पत्नी बुशरा बीवी को 17-17 साल की कैद की सजा सुनाई है.
यह मामला महंगे बुल्गारी ज्वेलरी सेट की खरीद से जुड़ा है, जो मई 2021 में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने आधिकारिक दौरे के दौरान इमरान खान को उपहार में दिया था. आरोप है कि इस कीमती गहने को बेहद कम कीमत पर खरीदा गया. फैसला स्पेशल जज सेंट्रल शाहरुख अरजुमंद ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान सुनाया, जहां इमरान खान इस समय बंद हैं. इसके अलावा अदालत ने इमरान खान और बुशरा बीवी दोनों पर 1.64 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
इमरान खान के बेटे लगा चुके हैं गंभीर आरोप
इस हफ्ते की शुरुआत में इमरान खान के बेटों कासिम खान और सुलेमान ईसा खान ने अपने पिता की जेल में हालत को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. दोनों ने दावा किया था कि इमरान खान को पिछले दो वर्षों से एकांत कारावास (Solitary Confinement) में रखा गया है और उन्हें डर है कि शायद वे अपने पिता को फिर कभी जीवित न देख पाएं. इसी वजह से खान परिवार की ओर से “प्रूफ ऑफ लाइफ” यानी उनके जीवित होने के सबूत की मांग भी की गई थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि इमरान खान को जानबूझकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. कासिम और सुलेमान के मुताबिक, जिस कोठरी में इमरान खान को रखा गया है, वह किसी सामान्य जेल सेल जैसी नहीं, बल्कि एक तरह की “डेथ सेल” है, जहां कैदी को धीरे-धीरे तोड़ने की कोशिश की जाती है.
2 साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं पीटीआई प्रमुख
गौरतलब है कि 73 वर्षीय इमरान खान अगस्त 2023 से लगातार जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई मामलों में कानूनी कार्यवाही चल रही है. पिछले महीने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ अकाउंट्स ने इमरान खान की मौत से जुड़ी अपुष्ट खबरें भी फैलाई थीं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी. हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इन खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया था. इस पूरे विवाद पर अदियाला जेल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं.





