मैं हूं एलन मस्क का सबसे बड़ा बेटा... केन्या के 40 वर्षीय शख्स ने किया चौंका देने वाला दावा, सोशल मीडिया पर हल्ला
केन्या के एक 40 वर्षीय शख्स ने दावा किया कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क का सबसे बड़ा बेटा है. डीएनए टेस्ट की खुली चुनौती देकर उसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. लेकिन न कोई सबूत, न फोटो, न रिकॉर्ड. ऊपर से उम्र का हिसाब भी गलत निकला. अब इंटरनेट पर जमकर उड़ रहा मजाक.
केन्या के एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने दुनिया को हैरान कर देने वाला दावा किया है. उसका कहना है कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और टेस्ला-स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क का सबसे बड़ा बेटा है. इस व्यक्ति ने मीडिया और सोशल मीडिया के सामने आकर कहा कि वह मस्क के साथ डीएनए टेस्ट कराना चाहता है ताकि यह साबित हो सके कि वह उनका जैविक पुत्र है. उसके इस बयान ने तुरंत ही दुनिया भर के न्यूज़ प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन कम्युनिटी में चर्चा छेड़ दी.
दावा करने वाले के मुताबिक, उसकी मां 1990 के दशक की शुरुआत में केन्या के मशहूर वन्यजीव क्षेत्र मसाई मारा में एक युवा एलन मस्क से मिली थीं. वह कहता है कि उनकी मुलाकात महज एक संयोग थी, जो कुछ समय के लिए चली, लेकिन इसके बाद उसकी मां गर्भवती हो गईं और फिर उसका जन्म हुआ. हालांकि, इस कथित मुलाकात का कोई सबूत चाहे वह फोटो हो, पत्राचार हो या किसी तीसरे व्यक्ति का बयान अब तक सामने नहीं आया है.
20 साल की उम्र का दावा लग रहा गलत
तथ्यों की जांच करने पर कहानी की नींव कमजोर हो जाती है. एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को हुआ था. अगर केन्याई व्यक्ति का जन्म 1985 में हुआ, तो उस समय मस्क सिर्फ 14 साल के थे. यह बायोलॉजिकल दृष्टि से भले संभव हो, लेकिन उस व्यक्ति का यह दावा कि मस्क तब 20 साल के थे, तथ्यात्मक रूप से गलत साबित होता है. यह साधारण उम्र का गणित ही इस पूरे दावे पर सबसे बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर देता है.
सबूतों का गहरा अभाव
किसी भी बड़े दावे के लिए पुख्ता सबूत होना ज़रूरी है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है. न जन्म प्रमाण पत्र, न मस्क के साथ कोई पुरानी तस्वीर, न कोई लिखित रिकॉर्ड. वायरल हुई एक फोटो को जांचकर्ताओं ने संदिग्ध करार दिया है. टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों का कहना है कि यह तस्वीर या तो AI-जनित है या फिर फोटोशॉप का इस्तेमाल करके बनाई गई है. इसका मतलब यह हुआ कि कहानी को आधार देने के लिए कोई ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं है.
सच्चाई या पब्लिसिटी स्टंट?
इस व्यक्ति का कहना है कि वह न तो पैसे चाहता है और न ही शोहरत, बल्कि सिर्फ सच्चाई और पहचान चाहता है. लेकिन कई सोशल मीडिया यूज़र्स और आलोचक मानते हैं कि यह पब्लिसिटी पाने की कोशिश है. इंटरनेट पर कई लोग कह रहे हैं कि आज के दौर में “अनोखा दावा” करना वायरल होने का सबसे आसान तरीका बन चुका है.
मस्क की खामोशी और मीम कल्चर का धमाका
एलन मस्क, जो अब तक चार अलग-अलग महिलाओं से 14 बच्चों के पिता बन चुके हैं, के बारे में कभी भी किसी केन्याई बेटे का जिक्र नहीं हुआ. इस दावे पर मस्क की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं इंटरनेट पर मीम मेकर्स के लिए यह कहानी सोने की खान साबित हो रही है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसे “The Lost Heir That Wasn’t” नाम देकर मजाक बनाया जा रहा है.





