Begin typing your search...

600000000000 रुपये.... पाकिस्तान में मिला सोने का विशाल भंडार, क्या अब सुधरेगी देश की इकोनॉमी?

पाकिस्तान के हाथ बड़ी लॉटरी लगी है. जी हां... सही सुना आपने. खबर ऐसी है, जिसे सुनने के बाद पाकिस्तान की सरकार तो खुशी से फूली नहीं समा रही है. दरअसल, सिंधु नदी में सोने का विशाल भंडार मिला है, जिसकी कीमत अरबों रुपये में है. खनन मंत्री ने बताया कि अटक जिले में 32.6 मीट्रिक टन सोने का भंडार मिला है.

600000000000 रुपये.... पाकिस्तान में मिला सोने का विशाल भंडार, क्या अब सुधरेगी देश की इकोनॉमी?
X
( Image Source:  AI )

Pakistan News: पाकिस्तान के हाथ बड़ा खजाना लगा है. उसने सिंधु नदी में 32.6 मीट्रिक टन सोने के भंडार की खोज की है, जिसकी कीमत 600 अरब पाकिस्तानी रुपये बताई जा रही है. यह सोने का भंडार पंजाब के अटक जिले में मिला है. पंजाब के खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने इसकी जानकारी दी. इससे पाकिस्तान को अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी.

इससे पहले, चीन ने 7 लाख करोड़ रुपये के सोने के भंडार की खोज की थी. चीन के पिंगजियांग काउंटी में 1000 मीट्रिक टन सोना मिला है. इसकी अनुमानित कीमत 600 बिलियन युआन यानी 6 लाख 91 हजार 473 करोड़ रुपये है. यह अब तक सबसे बड़ा सोने का भंडार हो सकता है.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती?

यह खोज ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है. इन स्वर्ण भंडारों के मिलने से पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर राजस्व और रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार हो सकता है.

खनन प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए काम कर रही सरकार

पंजाब के खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने कहा कि सरकार अब खनन प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए काम कर रही है, क्योंकि इस क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियां बढ़ गई हैं. ये भंडार सिंधु नदी में स्थित हैं, जिनमें से अटक क्षेत्र में 32 किलोमीटर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भंडार पाए गए हैं. पेशावर बेसिन और मर्दन सहित पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के अन्य क्षेत्रों में अतिरिक्त भंडार की पहचान की गई है.

पाकिस्तान में मिला सोने का भंडार इसके खनिज संसाधनों का मानचित्रण करने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा है. अवैध खनन गतिविधियों के कारण सरकार ने 2022 में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन विनियमित खनन योजनाओं पर अभी भी चर्चा चल रही है.

सिंधु नदी में सोना कहां से आया?

सिंधु नदी में सोना हिमालय से आता है, जहां लाखों साल पहले टेक्टोनिक गतिविधि के कारण खनिज नदी में जमा हो गए थे. जैसे-जैसे नदी पाकिस्तान से होकर बहती है, यह सोने के कणों को अपने साथ ले जाती है, जिससे इसके किनारों पर प्लेसर जमा हो जाते हैं. ये जमाव सर्दियों के महीनों के दौरान आसानी से मिल जाते हैं, क्योंकि इस समय पानी का स्तर कम होता है.

पाकिस्तान की सरकार अवैध खनन को रोकने और इन संसाधनों का जिम्मेदारी से दोहन सुनिश्चित करने के लिए खनन गतिविधियों को विनियमित करने की योजना बना रही है. हालांकि, अफसरों की लेटलतीफी और प्रांतीय अधिकारियों के बीच मतभेद भंडारों के प्रभावी उपयोग के लिए बड़ी चुनौतियां बन रही हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख